विज्ञापन
This Article is From Sep 18, 2011

पाकिस्तान में 10 आतंकवादियों सहित 15 मरे

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर हिस्से में एक सीमा चौकी पर रविवार को झड़पों में 10 आतंकवादी और पांच सैनिक मारे गए।
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर हिस्से में एक सीमाचौकी  पर रविवार को झड़पों में 10 आतंकवादी और पांच सैनिक मारे गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, स्थानीय उर्दू चैनल जियो टीवी द्वारा जारी रपट में कहा गया है कि अफगानिस्तान से लगे कबायली खबर एजेंसी के बाड़ा इलाके में आतंकवादियों ने एक सीमा चौकी  पर हमला बोल दिया। इसके बाद सैकड़ों कबायलियों ने जवाबी कार्रवाई की। नाके की रखवाली कर रहे एक सैनिक और अर्धसैनिक बलों के चार कर्मियों की मौत हो गई। इन झड़पों में 10 आतंकवादी भी मारे गए जबकि कुछ आतंकवादी मौके से फरार हो गए। घायल कबायलियों को पेशावर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और आतंकवादियों को पकड़ने के लिए गहन तलाशी अभियान छेड़ दिया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, आतंकवादी, Pak, Terrorist, Killed