
इस्लामाबाद:
पाकिस्तान ने आज कार्यवाहक अमेरिकी राजदूत को तलब कर इस्लाम विरोधी बताई जा रही फिल्म के प्रति अपना कड़ा विरोध जताया और मांग की कि अमेरिकी सरकार ‘यू-ट्यूब’ से ‘ईशनिंदात्मक’ वीडियो हटाने के लिए तत्काल कदम उठाए।
विदेशमंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, अमेरिकी चार्ज डी अफेयर्स यानी कार्यवाहक राजदूत रिचर्ड होगलैंड को आज विदेश मंत्रालय की ओर से तलब किया गया और पैगंबर मुहम्मद के व्यक्तित्व पर हमला करने वाले ईशनिंदात्मक वीडियो के प्रति कड़ा विरोध दर्ज कराया गया। होगलैंड से कहा गया कि अमेरिकी सरकार को तत्काल ‘यू-ट्यूब’ से ईशनिंदात्मक वीडियो हटाने के उपाय करने चाहिए और इसके लेखक के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।
विदेश कार्यालय की ओर से होगलैंड को कहा गया कि ‘इनोसेंस ऑफ मुस्लिम्स’ नाम की फिल्म 1.5 अरब मुसलमानों पर हमले की तरह है और काफी सोच-समझकर यह दुर्भावनापूर्ण हरकत घृणा फैलाने और विभिन्न संप्रदाय के लोगों के बीच हिंसा फैलाने के लिए की गई है।
विदेशमंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, अमेरिकी चार्ज डी अफेयर्स यानी कार्यवाहक राजदूत रिचर्ड होगलैंड को आज विदेश मंत्रालय की ओर से तलब किया गया और पैगंबर मुहम्मद के व्यक्तित्व पर हमला करने वाले ईशनिंदात्मक वीडियो के प्रति कड़ा विरोध दर्ज कराया गया। होगलैंड से कहा गया कि अमेरिकी सरकार को तत्काल ‘यू-ट्यूब’ से ईशनिंदात्मक वीडियो हटाने के उपाय करने चाहिए और इसके लेखक के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।
विदेश कार्यालय की ओर से होगलैंड को कहा गया कि ‘इनोसेंस ऑफ मुस्लिम्स’ नाम की फिल्म 1.5 अरब मुसलमानों पर हमले की तरह है और काफी सोच-समझकर यह दुर्भावनापूर्ण हरकत घृणा फैलाने और विभिन्न संप्रदाय के लोगों के बीच हिंसा फैलाने के लिए की गई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Anti-Islam Film, Anti-Muslim Video, Pakistan News, मुस्लिम विरोधी वीडियो, इस्लाम विरोधी फिल्म, पाकिस्तान न्यूज