Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने इस्तीफे की पेशकश की है। गिलानी ने यह पेशकश राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी से मुलाकात के बाद की है।
गिलानी संसद में भी इस आशय की बात कही थी कि अगर लोकतंत्र को बचाने के लिए जरूरत पड़ी तब वह इस्तीफा भी दे देंगे। कहा जा रहा है कि सरकार बचाने के लिए गिलानी को पीएम पद से इस्तीफा देना पड़ रहा है।
अभी यह साफ नहीं हो रहा है कि उन्होंने इस्तीफा दिया है या नहीं। गौरतलब है कि संसद में गिलानी अभी विश्वासमत हासिल करने का प्रयास भी कर रहे हैं।
पाकिस्तान में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच सुप्रीट कोर्ट से अवमानना नोटिस मिलने के बाद गिलानी ने यह पेशकश की है।
सोमवार को ही पाक सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय सुलह अध्यादेश (एनआरओ) मामले की सुनवाई करते हुए प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी को कोर्ट की अवमानना का नोटिस भेजा है। साथ ही गिलानी को 19 जनवरी तक अदालत में पेश होने को कहा गया है।
कहा जा रहा है कि अवमानना के आरोप में गिलानी को 6 महीने की कैद हो सकती है। इससे पहले 1998 में सुप्रीम कोर्ट ने किसी अन्य मामले में तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को अवमानना को नोटिस भेजा था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Pakistan, PM Yousuf Raza Gilani Offer Resign, NRO, पाकिस्तान, प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी, इस्तीफा, पेशकश, सुप्रीम कोर्ट