लाहौर:
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने सेना और सरकार के बीच टकराव की स्थिति को टालने के लिए तुरंत आम चुनाव कराने की मांग की है।
लाहौर में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने पाकिस्तान का तमाशा बना दिया है। प्रधानमंत्री गिलानी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मौजूदा संकट के लिए वह ही जिम्मेदार हैं और लम्बे समय से उनकी सरकार अदालत के फैसलों को नहीं मान रही है और लगातार उनका मजाक बनाया जा रहा है।
लाहौर में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने पाकिस्तान का तमाशा बना दिया है। प्रधानमंत्री गिलानी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मौजूदा संकट के लिए वह ही जिम्मेदार हैं और लम्बे समय से उनकी सरकार अदालत के फैसलों को नहीं मान रही है और लगातार उनका मजाक बनाया जा रहा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं