विज्ञापन
This Article is From Jul 04, 2012

आतंकवाद के मुद्दे पर पाक को और कार्रवाई करनी होगी : कृष्णा

नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान के विदेश सचिवों की वार्ता से एक दिन पहले भारत ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान को आतंकवाद से निपटने के लिए और कार्रवाई करने की जरूरत है। उन्होंने यह संकेत भी दिया कि इस मामले में प्रगति के मुद्दे से वार्ता प्रक्रिया बाधित नहीं हुई है।

विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने ताजिकिस्तान से लौटते वक्त विशेष विमान में संवाददाताओं से कहा, ‘‘पुराने समय की कड़वाहट अब भारत और पाकिस्तान के बीच नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर और अधिक कार्रवाई करने की जरूरत है। लेकिन आतंकवाद पर प्रगति के मुद्दे से वार्ता प्रक्रिया बाधित नहीं हुई है।’’

कृष्णा का बयान विदेश सचिव रंजन मथाई और उनके पाकिस्तानी समकक्ष जलील अब्बास जिलानी की नई दिल्ली में होने वाली मुलाकात से पहले आया है।

जाबीउद्दीन उर्फ अबू जंदल की गिरफ्तारी की पृष्ठभूमि में मुलाकात होने जा रही है। जंदल ने खुलासा किया है कि वह लश्कर.ए.तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद के साथ 26.11 के मुंबई हमलों के दौरान पाकिस्तान में नियंत्रण कक्ष में मौजूद था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Pak, Terrorism, SM Krishna, आतंकवाद, पाक, एसएम कृष्णा, भारत-पाक वार्ता