विज्ञापन
This Article is From Feb 24, 2012

पाक सरकार ने शुरू की मुशर्रफ को वापस लाने की प्रक्रिया

इस्लामाबाद: पाकिस्तान की शीर्ष जांच एजेंसी एफआईए को इंटरपोल को पूर्व सैन्य शासक जनरल परवेज मुशर्रफ के खिलाफ रेड कार्नर नोटिस जारी करने की बाबत पत्र लिखने का निर्देश दिया गया है ताकि मुकदमे की सुनवाई के लिए उन्हें देश वापस लाया जा सके। गृह मंत्री रहमान मलिक ने आज यह जानकारी दी।

एक सरकारी समारोह के इतर मलिक ने बताया कि रेड कार्नर नोटिस जारी करवाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है और फेडरल इनवेस्टिगेटिव एजेंसी अगले कुछ दिन में इंटरपोल से संपर्क करेगी ताकि पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो हत्याकांड में कथित संलिप्तता के मामले में मुकदमे का सामना करने के लिए उन्हें गिरफ्तार कर पाकिस्तान लाया जा सके। उन्होंने कहा, ‘हमने प्रक्रिया शुरू कर दी है और इंटरपोल द्वारा जारी रेड कार्नर नोटिस के जरिए हम जल्द ही मुशर्रफ केा देश लाएंगे।’

वर्ष 2009 के बाद से ही लंदन और दुबई में स्व-निर्वासन में रह रहे मुशर्रफ ने इन आरोपों से इनकार किया है कि वह भुट्टो हत्याकांड में किसी भी तरह से शामिल थे। साथ ही उन्होने कहा है कि वह मुकदमे का सामना करने के लिए तैयार हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाक सरकार, मुशर्रफ, Pakistan, Musharraf
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com