ब्रुसेल्स:
यूरोपीय संसद ने तालिबान के खिलाफ शिथिलता बरतने के लिए पाकिस्तान की खिंचाई की है और यूरोपीय आयोग को निर्देश दिया है कि वह आतंकी संगठनों के खिलाफ पाकिस्तान के प्रयासों की गम्भीरता के आधार पर ही उसे वित्तीय सहायता दे। यूरोपीय संसद ने तालिबान द्वारा उत्पन्न खतरों के बारे में पाकिस्तान को फटकार लगाते हुए तथा यूरोपीय संघ की सुरक्षा के लिए आवश्यक उपाय का आह्वान करते हुए शुक्रवार को दो घोषणा पत्र जारी किए। यूरोपीय संसद ने कहा कि पाकिस्तान के आतंकी इलाके यूरोप और दुनिया के लिए एक बड़ा खतरा हैं। यूरोपीय संसद ने यूरोपीय आयोग को निर्देश दिया कि "आतंकी संगठनों के खिलाफ पाकिस्तान सरकार के प्रयासों की गम्भीरता के आधार पर अपने वित्तीय सहयोग के आकार एवं उद्देश्यों का पुनर्मूल्यांकन किया जाए"। यूरोपीय संसद ने पाकिस्तानी सेना, खुफिया और अन्य सुरक्षा एजेंसियों में तालिबान के साथ सहानुभूति रखने वालों की घुसपैठ पर चिंता जाहिर की। यूरोपी संसद ने शुक्रवार को कहा, "तालिबान आतंकी परमाणु हथियारों पर नियंत्रण करने की लगातार कोशिश कर रहे हैं, जो यूरोप व दुनिया के लिए स्पष्ट तौर पर एक खतरा है।" संसद ने क्षेत्र में मौजूदा सुरक्षा हालात के नए सिरे से अध्ययन के लिए वरिष्ठ सुरक्षा विशेषज्ञों की नियुक्ति की भी मांग की।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
तालिबान, शिथिलता, पाक