विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2012

पाकिस्तान : जमानत के बाद भी रिहा नहीं हो पाएगी ईशनिंदा की आरोपी बच्ची!

पाकिस्तान : जमानत के बाद भी रिहा नहीं हो पाएगी ईशनिंदा की आरोपी बच्ची!
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इस्लाम के अपमान और ईशनिंदा के आरोप में गिरफ्तार 11 साल की मानसिक रूप से विकलांग ईसाई बच्ची को अदालत ने 10 लाख रुपये की जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया है।
इस्लामाबाद: पाकिस्तान में इस्लाम के अपमान और ईशनिंदा के आरोप में गिरफ्तार की गई 11 साल की मानसिक रूप से विकलांग ईसाई बच्ची रिमशा मसीह को अदालत ने 10 लाख रुपये (पाकिस्तानी मुद्रा में) की जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया है, हालांकि, बच्ची के गरीब परिवार से यह उम्मीद नहीं है कि वे इतनी मोटी रकम जुटा पाएंगे।

शुक्रवार को जज मोहम्मद आजम खान द्वारा कुछ दिन पहले कुरान के पन्ने जलाने के आरोप में गिरफ्तार की गई इस बच्ची को जमानत दिए जाने के बाद मामला शांत हो जाने की संभावना जताई जा रही है।

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान में लागू कड़े ईशनिंदा कानूनों को एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में ला देने वाली इस घटना के बाद कहा जाने लगा था कि देश में इन कानूनों को आमतौर पर ईसाइयों के खिलाफ इस्तेमाल किया जाता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Pakistan Blasphemy Law, Rimsha Masih, पाकिस्तानी ईशनिंदा कानून, कुरान का अपमान, इस्लाम का अपमान, रिमशा मसीह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com