विज्ञापन

पहलगाम हमले पर शाहिद अफरीदी ने उगला जहर, कश्मीर पर नफरती बोल की ‘लाला’ की आदत पुरानी है

Pahalgam Kashmir Terrorist Attack: जब पूरी दुनिया कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले की निंदा कर रही है, शाहिद अफरीदी ने कुछ ऐसा कहा है जिसको सुनकर हर भारतीय का खून खौल उठेगा.

पहलगाम हमले पर शाहिद अफरीदी ने उगला जहर, कश्मीर पर नफरती बोल की ‘लाला’ की आदत पुरानी है
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान शाहिद अफरीदी ने एक बार फिर जहर उगला है. जब पूरी दुनिया कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले की निंदा कर रही है, शाहिद अफरीदी ने कुछ ऐसा कहा है जिसको सुनकर हर भारतीय का खून खौल उठेगा. पाकिस्तान के एक मीडिया चैनल से बात करते हुए शाहिद अफरीदी इस हद तक गिर गए कि उन्होंने कहा कि भारत अपने ही लोगों को मारता है. वैसे यह पहली बार नहीं है जब शाहिद अफरीदी ने इस तरह का विवादित बयान दिया है.

शाहिद अफरीदी ने क्या कहा है?

शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तानी न्यूज चैनल समा टीवी पर कहा, 'भारत में अगर एक पटाका भी फटे तो पाकिस्तान पर आरोप लगा देते हैं. पहलगाम में आतंकवादी एक घंटे तक लोगों की हत्या करते रहे और 8 लाख में से एक भी भारतीय सैनिक नहीं आया. लेकिन जब बाद में वे आए, तो उन्होंने 10 मिनट के अंदर पाकिस्तान पर इल्जाम लगा दिया.' शाहिद अफरीदी ने भारत पर अपने ही लोगों को मारने और फिर पाकिस्तान पर आरोप लगाने का आरोप भी लगाया.

'भारत खुद ही अपने लोगों को मारता है और बाद में वीडियो दिखाते हैं कि वो जिंदा हैं... कोई भी देश या धर्म आतंकवाद का समर्थन नहीं करता. हम हमेशा शांति का समर्थन करते हैं. इस्लाम हमें शांति ही सिखाता है और पाकिस्तान कभी भी इस तरह के कामों का समर्थन नहीं करता.'- शाहिद अफरीदी

उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान ने हमेशा भारत के साथ अच्छे संबंध बनाने की कोशिश की है. '2016 के टी20 वर्ल्ड कप के समय मैं कप्तान था और मुझे पता भी नहीं था कि हम भारत जाएंगे या नहीं. खेल कूटनीति भी अच्छी है. वे (भारत) अपनी कबड्डी टीम यहां (पाकिस्तान) भेजते हैं, लेकिन वे अपनी क्रिकेट टीम नहीं भेज सकते. अगर आप इसे बंद करना चाहते हैं, तो इसे पूरी तरह से बंद कर दें.'

कश्मीर पर पहली बार नहीं उगला जहर

2020 में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) की अपनी यात्रा के दौरान अफरीदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भारत में धार्मिक अत्याचार करने का आरोप लगाया था. ट्विटर पर उन्होंने लिखा कि "कश्मीरियों की पीड़ा को महसूस करने के लिए किसी खास धर्म से होने की जरूरत नहीं है... बस सही जगह पर सही दिल होना चाहिए. कश्मीर को बचाएं.” इसके बाद शिखर धवन, हरभजन, युवराज, सुरेश रैना और गंभीर ने पूर्व ऑलराउंडर की आलोचना की.

2019 में केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर राज्य को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को खत्म करने के फैसले के एक दिन बाद, शाहिद अफरीदी ने इस मामले पर अपने विचार व्यक्त करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया. अफरीदी ने संयुक्त राष्ट्र और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से स्थिति का संज्ञान लेने को कहा. इसमें लिखा कि कश्मीर में मानवता के खिलाफ हो रही अकारण आक्रामकता और अपराधों पर ध्यान दिया जाना चाहिए.

शाहिद अफरीदी ने नवंबर 2018 में भी कश्मीर को लेकर बकवास बाते की थीं. अफरीदी ब्रिटिश संसद में छात्रों को संबोधित कर रहे थे जब उन्होंने ऐसी टिप्पणी की. उन्होंने कहा था, "मैं कहता हूं कि पाकिस्तान को कश्मीर नहीं चाहिए. इसे भारत को भी मत दो. कश्मीर को आजाद रहने दो. कम से कम मानवता जिंदा रहेगी. लोगों को मरने मत दो... पाकिस्तान को कश्मीर नहीं चाहिए... वह अपने चार प्रांतों को भी नहीं संभाल सकता…”

अप्रैल 2018 में अफरीदी ने एक ट्वीट में कश्मीर को लेकर कहा था, "आत्मनिर्णय और स्वतंत्रता की आवाज को कुचलने के लिए [एक] दमनकारी शासन द्वारा निर्दोषों को गोली मार दी जा रही है."

यह भी पढ़ें: पहलगाम में 26 लाशें बिछाने वालों को आतंकी बताने में आ रही शर्म! BBC और NYT की यह कैसी रिपोर्टिंग

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: