विज्ञापन
This Article is From Aug 17, 2016

जंगल में आग से 82,000 अमेरिकियों को घर छोड़ना पड़ा

जंगल में आग से 82,000 अमेरिकियों को घर छोड़ना पड़ा
प्रतीकात्मक तस्वीर
लॉस एंजेलिस: जंगल में आग लगने के कारण कैलिफोर्निया के सैन बर्नार्डिनो जिले में कम से कम 82 हजार अमेरिकियों को घर खाली करने पर मजबूर होना पड़ा है.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अधिकारियों ने कहा कि जंगल में आग मंगलवार को लगी. गर्म मौसम, शुष्क हवा और घनी झाड़ियों के कारण आग की लपटें तेजी से फैल गईं. जंगल की आग को 'ब्लूकट' की संज्ञा दी गई, जो पांच एकड़ क्षेत्र में लगी और कुछ घंटों में 9,000 एकड़ क्षेत्र में फैल गई.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वीडियो फुटेज में कम से कम एक घर और कई अन्य ढांचों को जलते हुए देखा गया. कैलिफोर्निया के गर्वनर जेरी ब्राउन ने सैन बर्नार्डिनो में आपातकाल घोषित कर दिया है. वहीं अग्निशमन अधिकारियों ने ट्वीट कर कहा कि अग्निकांड में पांच लोग झुलसे हैं, जिन्हें अस्पताल पहुंचा दिया गया है.

इस बार गर्मियों में दक्षिण कैलिफोर्निया में आग लगने की अनेक घटनाएं हुईं, जिसमें कई घर नष्ट हो गए, विद्युत आपूर्ति बाधित हुई और निवासियों को घर खाली करने के एक से अधिक बार आदेश देने पड़े.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, आग, जंगल में आग, सैन बर्नार्डिनो, America, Fire, Forest Fire
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com