- बांग्लादेश के विभिन्न शहरों में युवा नेता उस्मान हादी की मौत के बाद बड़े पैमाने पर प्रदर्शन और हिंसा हो रही है
- चटगांव में भारतीय सहायक उच्चायोग के बाहर हिंसा हुई जिसमें पुलिसकर्मी समेत चार लोग घायल हुए और सेना तैनात की गई
- ईशनिंदा के आरोप में एक हिंदू व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर शव को पेड़ पर लटकाकर आग लगा दी गई है
बांग्लादेश में एक बार भी बवाल बढ़ता दिख रहा है. गुरुवार देर रात से ही ढाका से लेकर दूसरे शहरों में प्रदर्शनकारी सड़कों पर हैं. इ प्रदर्शन के दौरान बड़े स्तर पर सरकारी संपत्तियों को भी आग के हवाले किया है. ढाका की सड़कों पर प्रदर्शनकारी लाखों की संख्या में उतर चुके हैं. प्रदर्शनकारी अपने युवा नेता उस्मान हादी की मौत से गुस्से में हैं. बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों का हुजूम ठाका एयरपोर्ट के बाहर भी पहुंच चुका है, जहां अब से कुछ देर बाद ही युवा नेता उस्मान हादी का शव लाया जाना है. एयरपोर्ट के बाहर प्रदर्शनकारियों की भारी भीड़ देखते हुए एयरपोर्ट की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. अपने नेता हादी के समर्थन में ढाका की सड़कों पर जनसैलाब उमड़ पड़ा है.

युवा नेता हादी की हत्या को लेकर बांग्लादेश के कई शहरों में तोड़फोड़ के साथ आगजनी की जा रही है. दंगाईयों ने 'बंगबंधु' शेख मुजीबुर रहमान के पैतृक घर को दोबारा आग लगा दी है. कई मीडिया आउटलेट्स को निशाना बनाया गया है. इस बीच कुछ ऐसे संगठन, राजनीतिक दल, नेता और दूसरे प्लेयर्स भी हैं जो इस मौके का इस्तेमाल करके भारत को निशाना बनाना चाहते हैं.ये संगठन भारत-विरोधी नैरेटिव को हवा दे रहे हैं. बांग्लादेश के चटगांव में भारतीय सहायक उच्चायोग के बाहर भी हिंसा देखने को मिली है. यहां कम से कम चार लोग घायल हुए हैं जिसमें 2 पुलिस वाले भी हैं. यहां बड़े पैमाने पर सेना की तैनाती करनी पड़ी है.
Massive protest right now in Dhaka, Bangladesh. Nara e Takbeer Allah Hu Akbar slogans. Slogans also being chanted against India. Yunus is giving a red carpet welcome to Islamist radicals. pic.twitter.com/CBHnCVquFW
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) December 19, 2025
बांग्लादेश में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन के बीच ईशनिंदा के आरोप में एक हिंदू व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. पहले उस व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या की गई और फिर उसके शव को पेड़ पर लटकाकर उसे आग के हवाले कर दिया गया. मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार ने हिंदू व्यक्ति की हत्या की निंदा की है और शांति की अपील करते हुए बयान जारी किया है.बांग्लादेश सरकार की तरफ से कहा गया कि सरकार मैमनसिंह में एक हिंदू व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या की भी कड़ी निंदा करती है. कहा गया है कि नए बांग्लादेश में ऐसी हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है.
गुरुवार देर रात भी हुआ था बवाल
आपको बता दें कि बांग्लादेश में प्रदर्शन और हिंसा की शुरुआत गुरुवार को ही हो गई थी. जैसे ही इन प्रदर्शनकारियों के पास खबर पहुंची कि उनके युवा नेता उस्मान हादी की इलाज के दौरान मौत हो गई है, वो बेकाबू हो गए. गुरुवार देर रात उन्होंने ढाका से लेकर बांग्लादेश के अलग-अलग शहरों में जमकर प्रदर्शन किया. ढाका में मीडिया हाउस को भी निशाना बनाया गया और वहां जमकर तोड़फोड़ की गई.
यह भी पढ़ें: जमात-ए-इस्लामी से ISI तक... बांग्लादेश में बवाल के ये 5 बड़े विलेन, भारत विरोधी भावनाएं भड़का रहे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं