वाशिंगटन:
ओसामा बिन लादेन के ऐबटाबाद पनाहगाह पर अमेरिकी हमले के बाद से उसका एक बेटा एक हफ्ते से ज्यादा समय से लापता है। एबीसी न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार अनामित पाकिस्तानी अधिकारियों ने बताया कि ओसामा की तीन पत्नियों के अनुसार एक बेटा दो मई के हमले के बाद से नहीं देखा गया है। रिपोर्ट के अनुसार ओसामा के लापता बेटे की शिनाख्त नहीं की गई है, लेकिन पाकिस्तानी जांचकर्ता इस बात से सहमत हैं कि ऐबटाबाद के विशाल परिसर से कोई लापता है। बाद में एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि इसका कोई सबूत नहीं है कि ऐबटाबाद परिसर से कोई लापता है। खुफियागीरी पर सीनेट की चुनिंदा समिति की अध्यक्ष डायने फीन्सटीन ने सीआईए की हालिया ब्रीफिंग में कहा कि ओसामा के लापता बेटे का कोई जिक्र नहीं है। अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि ओसामा का एक बेटा खालिद हमले में मारा गया। यह मालूम नहीं है कि हमले के वक्त दूसरा बेटा, हम्जा भी परिसर में था। उसकी मां पाकिस्तानी हिरासत में है। अमेरिका ने पहले इनकार किया था कि उसके सैनिक ओसामा के शव के अतिरिक्त किसी और को परिसर से ले गए थे।