वाशिंगटन:
पाकिस्तान सरकार देश के ऐबटाबाद में पिछले सप्ताह अमेरिकी कमांडो कार्रवाई में मारे गए अलकायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन की उन तीन विधवाओं तक अमेरिका को पहुंच प्रदान करने को तैयार हो गया है जिन्हें उसके मारे जाने के तत्काल बाद हिरासत में ले लिया गया था। सीबीएस न्यूज ने कहा कि अमेरिकी जांच एजेंसियों को ओसामा की तीन विधाओं से पूछताछ के लिए सीधी पहुंच प्रदान की जाएगी। इसका अर्थ है कि अमेरिकी सरकार के एजेंट ओसामा की तीन विधवाओं से न केवल प्रश्न पूछ सकेंगे बल्कि उनसे आमने सामने बातचीत भी कर सकेंगे। ऐसा करके पाकिस्तान ने ओबामा प्रशासन की एक मुख्य मांग पूरी कर दी है। द न्यूयार्क टाइम्स ने कहा, अमेरिका के अधिकारियों को जल्द ही ओसामा की तीन पत्नियों से सीधी पूछताछ करने की इजाजत दी जाएगी जो फिलहाल पाकिस्तान प्रशासन की हिरासत में हैं।व्हाइट हाउस की ओर से इस बात की कोई पुष्टि नहीं की गई। सीएनएन ने कहा कि वरिष्ठ पाकिस्तानी गुप्तचर सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान ओसामा की पत्नियों से अमेरिका को पूछताछ करने अथवा उन्हें हिरासत में तभी लेने देगा जब इस बारे में उनके मूल देश से इजाजत प्राप्त कर ली जाएगी। इससे पहले दिन में व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्नी ने कहा कि अमेरिका ओसामा की पत्नियों तथा ओसामा के खिलाफ अभियान समाप्त करने के बाद ऐबटाबाद से रवाना होने के बाद पाकिस्तानी सुरक्षा बलों द्वारा एकत्रित सामग्री तक पहुंच बनाने के लिए पाकिस्तान के साथ कई स्तर की बातचीत कर रहा है। उन्होंने कहा, हम इस बारे में पाकिस्तान से बातचीत जारी रखेंगे। हमारा मानना है कि पाकिस्तान के साथ सहयोगात्मक संबंध बनाये रखेगा क्योंकि ऐसा करना हमारे राष्ट्रीय हित में है। द न्यूयार्क टाइम्स ने एक अन्य समाचार में कहा कि सीआईए निदेशक लियोन पनेटा अलकायदा के खिलाफ आम लड़ाई में आगे बढ़ने के बारे में चर्चा करने के लिए जल्द ही आईएसआई प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शुजा पाशा से मुलाकात करेंगे। गत रविवार को अमेरिका के ज्वाइंट चीफ्स आफ स्टाफ एडमिरल माइक मुलेन ने पाकिस्तान सेनाध्यक्ष जनरल अश्फाक परवेज कयानी से मुलाकात की। लेकिन अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन और विदेश मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि की कि ओसामा के मारे जाने के बाद से न तो रक्षा मंत्री राबर्ट गेट्स और न ही विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने पाकिस्तानी नेतृत्व को कोई फोन काल की।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं