
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पत्नी कुलसुम नवाज. (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कुलसुम नवाज नवाज शरीफ की सीट से उपचुनाव लड़ रही हैं
नवाज शरीफ को अयोग्य करार देने से खाली हुई थी यह सीट
ऑपरेशन की वजह से चुनाव-प्रचार नहीं कर पा रही थी कुलसुम
यह भी पढ़ें : मरियम ने मां कुलसुम नवाज के लिए चुनाव प्रचार शुरू किया
नवाज शरीफ के भाई के किया ट्वीट
पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री और नवाज के भाई शाहबाज शरीफ ने ट्वीट किया, अल्लाह का शुक्र है कि कुलसुम भाभी का ऑपरेशन कामयाब रहा. वह जल्द तंदरूस्त हों! कुलसुम की उम्र करीब 65 साल है और उन्हें शाहिद खाकन अब्बासी की जगह पाकिस्तान का अगला प्रधानमंत्री समझा जा रहा है. वह नेशनल असेंबली में लाहौर की एक सीट के लिए 17 सितंबर को होने वाला उप चुनाव लड़ रही हैं जो पनामा पेपर मामले में नवाज को उच्चतम न्यायालय द्वारा अयोग्य ठहराए जाने के बाद खाली हुई है.
VIDEO: हम लोग : क्या नवाज शरीफ का राजनैतिक करियर खत्म?
प्रधानमंत्री आवास में वापसी के लिए नवाज ने कथित तौर पर अपनी पत्नी को उतारा है ऑपरेशन की वजह से कुलसुम चुनाव प्रचार नहीं कर रही हैं, लेकिन उनकी बेटी मरियम नवाज पाकिस्तान में रह कर अपनी मां का प्रचार कर रही हैं. उनके भाई हसन, हुसैन और बहन असमा लंदन में है. ऑपरेशन के दौरान मरियम ने ट्वीट किया था, इस वक्त अम्मी का ऑपरेशन हो रहा है. आप सब से दुआओं की दरखास्त है. शुक्रिया. नवाज लंदन में अपनी पत्नी के साथ रहे. वह बुधवार को लंदन पहुंच गए थे. अपनी संक्षिप्त टिप्प्णी में शरीफ ने प्रवासी पाकिस्तानियों का उनके समर्थन के शुक्रिया किया और वायदा किया कि उन्हें जल्द संबोधित करेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं