Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अमेरिका में आए तूफान सैंडी में डूब रहे ऐतिहासिक जहाज एचएमएस बाउंटी से समुद्र में कूदे 14 नाविकों को बचा लिया गया है। यह जहाज हॉलीवुड की कई रोमांचक फिल्मों में इस्तेमाल हो चुका है।
एबीसी न्यूज की रपट के मुताबिक तट रक्षक के एक हेलीकॉप्टर ने सोमवार सुबह तूफान हरिकेन सैंडी के चलते समुद्र में हिचकोले खा रहे 16 में से 14 नाविकों को बचा लिया है। लेकिन इनमें से एक नाविक की मौत हो गई है, जबकि कैप्टन को खोजा जा रहा है। चालक दल के सदस्य रात में ही तूफान के चलते जहाज से बिछुड़ गए थे।
180 फीट लम्बे इस जहाज को फिल्म 'म्युटिनी ऑन द बाउंटी' में इस्तेमाल किया गया था। जब रविवार रात जहाज के मालिक ने फोन पर बताया कि उनका चालक दल के सदस्यों से सम्पर्क टूट गया है, तब यह जहाज नॉर्थ कैरोलिना के हेटेरास से 90 मील दूर पहुंच गया था।
एसी 130 विमान ने सोमवार सुबह जहाज का मलबा देखा। बाद में जब बचाव हेलीकॉप्टर के सह-पायलट लेफ्टिनेंट जेन पेना वहां पहुंचे तो उन्होंने देखा कि एक नाविक खुद को गम्बी सूट के जरिए बचाए हुए है। बाद में धीरे-धीरे 14 नाविक बचा लिए गए।
जहाज पिछले सप्ताह फ्लोरिडा के सेंट पीटर्सबर्ग के लिए कनेक्टिकट से रवाना हुआ था। एचएमएस बाउंटी ऑर्गेनाइजेशन के निदेशक ट्रेसी सिमोनिन के मुताबिक चालक दल लगातार नेशनल हरिकेन सेंटर के सम्पर्क में था।
'म्युटिनी ऑन द बाउंटी' के फिल्मी संस्करण के लिए 1962 में यह जहाज बनाया गया था। फिल्म में मार्लोन ब्रैंडो ने अभिनय किया है। जहाज 'पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन: डेड मैन्स चेस्ट' फिल्म में भी नजर आया था।
इसके मालिक बॉब हेनसेन ने बताया कि जब तूफान उठा तो जहाज ने इसके विपरीत दिशा में जाना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि जहाज में पानी भरने लगा था। शुरुआत में लगा कि इतने बड़े जहाज पर थोड़े से पानी का कोई असर नहीं होगा लेकिन तभी जनरेटर ने काम करना बंद कर दिया और जहाज से पानी नहीं निकाला जा सका। जब जहाज में पानी जमा होने लगा तो उसके डूबने का खतरा बढ़ गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
HMS Bounty Sinks, Sandy, Superstorm Sandy, सैंडी तूफान से नुकसान, अमेरिका में सैंडी तूफान, एचएमएस बाउंटी