फ्लोरिडा में फिशिंग करते वक्त आपके जाल में क्या फंस जाए, इसका अंदाज़ा आप खुद भी नहीं लगा सकते है. क्योंकि इस जगह पर फिशिंग करते वक्त आपके जाल में मछली ही नहीं बल्कि एलिगेटर या फिर सांप कुछ भी फंस सकता है.
हाल ही में एक शख्स के कांटे में कुछ अजीबो-गरीब चीज़ फंसी है. जी हां, बीते दिसंबर में एक शख्स ने 50 साल पुरानी एक मछली को पकड़ा. यह मछली वारसॉ ग्रुपर (Warsaw grouper) की है.
फ्लोरिडा फिश एंड वाइल्डलाइफ कंर्वज़न कमिशन रिसर्च इंस्टिट्यूट की फेसबुक पोस्ट के मुताबिक, 'एजिंग प्रोग्राम के लिए मिला यह सबसे पुराना सैम्पल (पुरानी मछली) है.'
समुद्र में बोट पर मस्ती कर रहे थे लोग, नीचे से आई व्हेल शार्क और फिर...देखें Photo
इस रिसर्च सेंटर के बताया, 'इस मछली के ओटोलिथ्स (कान की हड्डी) को जांचा गया, यह हार्ड कैल्शियम स्ट्रक्चर मछली के मस्तिष्क के पीछे मौजूद था. इसी ओटोलिथ्स से वैज्ञानिक मछली की उम्र पहचान पाए.'
इस सेंटर ने अपने फेसबुक पेज पर मछली को पकड़ने वाली फिशरमैन जैसॉन बॉयल की भी तस्वीर पोस्ट की.
समुद्र में मिली 'डायनासोर मछली', Photo देख लोग बोले - कितनी डरावनी है ये
बता दें, इस मछली की वजन 160 किलोग्राम है और समुद्र के 182 मीटर नीचे पाई गई.
बॉयल ने इस मछली को 29 दिसंबर के दिन पकड़ा था.
समुद्र किनारे लोग कर रहे थे मस्ती, उसी वक्त आ गई 20 व्हेल, Video में देखिए आगे क्या हुआ
शख्स को मिली करोड़ों की कीमत वाली ये मछली, कुछ देर बाद ही समुद्र में छोड़ा वापस...जानिए क्यों?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं