
बराक ओबामा की फाइल तस्वीर
वाशिंगटन:
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने फ्रांसीसी समकक्ष फ्रांसवा ओलांद को भरोसा दिलाया है कि अमेरिकी प्रशासन उनकी जासूसी नहीं करा रहा है।
ओबामा ने ओलोंद से विकीलीक्स की रिपोर्ट सामने आने के बाद फोन पर बातचीत की। इन रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी ने साल 2006 से 2012 के बीच फ्रांस के तीन राष्ट्रपतियों की बातचीत रिकॉर्ड की थी।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने ओलांद से कहा कि वह जासूसी के निशाने पर नहीं हैं और द्विपक्षीय संबंधों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
व्हाइट हाउस ने कहा, "राष्ट्रपति ने इस बात को दोहराया कि हमने 2013 के आखिर में अपने फ्रांसीसी समकक्ष के साथ किए गए उस वादे पर कायम हैं कि हम फ्रांस के राष्ट्रपति के संवाद को निशाना नहीं बना रहे हैं और आगे भी नहीं बनाएंगे।"
व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जोश एर्नेस्ट ने संवाददाताओं से कहा, "हम बहुत स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि विदेशी खुफिया गतिविधियो को उसी स्थिति में अंजाम दिया जाता है, जहां स्पष्ट रूप से राष्ट्रीय हित जुड़ा होता है।"
ओबामा ने ओलोंद से विकीलीक्स की रिपोर्ट सामने आने के बाद फोन पर बातचीत की। इन रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी ने साल 2006 से 2012 के बीच फ्रांस के तीन राष्ट्रपतियों की बातचीत रिकॉर्ड की थी।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने ओलांद से कहा कि वह जासूसी के निशाने पर नहीं हैं और द्विपक्षीय संबंधों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
व्हाइट हाउस ने कहा, "राष्ट्रपति ने इस बात को दोहराया कि हमने 2013 के आखिर में अपने फ्रांसीसी समकक्ष के साथ किए गए उस वादे पर कायम हैं कि हम फ्रांस के राष्ट्रपति के संवाद को निशाना नहीं बना रहे हैं और आगे भी नहीं बनाएंगे।"
व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जोश एर्नेस्ट ने संवाददाताओं से कहा, "हम बहुत स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि विदेशी खुफिया गतिविधियो को उसी स्थिति में अंजाम दिया जाता है, जहां स्पष्ट रूप से राष्ट्रीय हित जुड़ा होता है।"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बराक ओबामा, फ्रांस्वां ओलांद, फ्रांस राष्ट्रपति, विकीलीक्स, जासूसी, Barack Obama, Francois Hollande, Wikileaks, US, Spying