
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ओहियो और वर्जीनिया के रण में दो लगातार रैलियों के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस पद के लिए अपने चुनावी अभियान की शुरुआत की।
ओहियो के कोलंबस और वर्जीनिया के रिचमंड में दो बड़ी रैलियों को संबोधित करते हुए ओबामा ने कहा कि उनका एजेंडा बदलाव है...इस दिशा में काफी काम हुआ, लेकिन अभी मुकाम तक नहीं पहुंच पाया, इसलिए उन्हें एक और मौका दिया जाए। अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वन्द्वी मिट रोमनी पर करारा प्रहार करते हुए ओबामा ने कहा कि अमेरिकी उन्हें मौका देना बर्दाश्त नहीं कर सकते, क्योंकि उनका एजेंडा स्टेरॉयड से जुड़ा है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, अभी नहीं। नहीं जब इतना कुछ दांव पर लगा हो। यह महज एक और चुनाव नहीं है। यह अमेरिकी मध्य वर्ग के लिए बनने या बिगड़ने के क्षण है। हम बदलाव की दिशा में इतने आगे आ गए हैं कि पीछे नहीं मुड़ सकते। हमने पिछले कुछ सालों से संघर्ष किया है। चुनावी अभियान के दौरान दोनों रैलियों में ओबामा के साथ उनकी पत्नी मिशेल भी शामिल थीं।
ओबामा ने कहा, वजीर्निया, हम आगे की ओर बढ़े हैं...जैसे भविष्य के बारे में हमने 2008 में सोचा था। हमें ऐसे भविष्य की दिशा में आगे बढ़ना है, जहां प्रत्येक व्यक्ति को समान अवसर मिले, सभी को समान हिस्सा मिले और हर कोई समान नियम के तहत आए। उन्होंने कहा, यही इस चुनाव में विकल्प है और यही कारण है कि मैं अमेरिका के राष्ट्रपति पद के दूसरे कार्यकाल के लिए मैदान में हूं। इन रैलियों में ओबामा को श्रोताओं से काफी समर्थन मिल रहा था और वे 'चार वर्ष और' के नारे लगा रहे थे।
ओबामा ने कहा कि उनके प्रशासन की ओर से उठाए गए कदमों के कारण आज अर्थव्यवस्था पटरी पर लौटी है। उन्होंने कहा, हमारी अर्थव्यवस्था के समक्ष समस्या यह नहीं है कि अमेरिकी लोग मेहनती नहीं है...आप पहले से अधिक मेहनत कर रहे हैं। जिस चुनौती का हम अभी सामना कर रहे हैं और एक दशक से अधिक समय से करते रहे हैं कि यह कठिन परिश्रम, अधिक आय में नहीं बदल पाया है। अधिक लाभ, बेहतर रोजगार में नहीं बदल पाया है।
ओबामा ने कहा, गवर्नर रोमनी इस दिशा में प्रयास करते नहीं दिख रहे हैं। वह इस बात को नहीं समझ रहे हैं कि किसी भी तरह से अधिक लाभ प्राप्त करना औसत अमेरिकी लोगों और हमारी अर्थव्यवस्था के लिए हमेशा बेहतर नहीं हो सकता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं