वॉशिंगटन:
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा इस बात में विश्वास नहीं करते कि एक पत्रकार पर उसके काम के कारण मुकदमा चलाया जाना चाहिए।
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्नी ने लेकिन बुधवार को साथ ही कहा कि ओबामा प्रशासन देश की सुरक्षा को किसी तरह की गोपनीय सूचना के अनधिकृत तरीके से लीक होने के मामले में खतरे में नहीं डाल सकता।
कार्नी ने कहा कि राष्ट्रपति का नजरिया है कि संवाददाताओं के खिलाफ मुकदमा नहीं चलाया जाना चाहिए।
कार्नी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं किसी आपराधिक मामले की बातों पर टिप्पणी नहीं कर सकता।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन अगर आप मुझसे पूछें कि क्या राष्ट्रपति मानते हैं कि पत्रकारों पर उनके कार्यों के लिए मुकदमा चलाया जाना चाहिए, तो उत्तर ‘न’ है।’’ कार्नी ने साथ ही इस बात से इंकार किया कि ओबामा न्याय विभाग से सभी संवाददाताओं और समाचारों की सूची मंगाएंगे जिन पर संघीय एजेंसियों द्वारा नजर रखी जा रही है।
ओबामा प्रशासन तब विवाद के घेरे में आ गया था जब इस तरह की खबरें आई थीं कि वर्ष 2012 में एक अमेरिकी विमान को उड़ाने की यमन में रची गई साजिश की जांच संबंधी सूचना लीक हुई थी जिसके कारण न्याय विभाग ने एसोसिएटेड प्रेस के फोन रिकॉर्ड जब्त किए थे।
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्नी ने लेकिन बुधवार को साथ ही कहा कि ओबामा प्रशासन देश की सुरक्षा को किसी तरह की गोपनीय सूचना के अनधिकृत तरीके से लीक होने के मामले में खतरे में नहीं डाल सकता।
कार्नी ने कहा कि राष्ट्रपति का नजरिया है कि संवाददाताओं के खिलाफ मुकदमा नहीं चलाया जाना चाहिए।
कार्नी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं किसी आपराधिक मामले की बातों पर टिप्पणी नहीं कर सकता।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन अगर आप मुझसे पूछें कि क्या राष्ट्रपति मानते हैं कि पत्रकारों पर उनके कार्यों के लिए मुकदमा चलाया जाना चाहिए, तो उत्तर ‘न’ है।’’ कार्नी ने साथ ही इस बात से इंकार किया कि ओबामा न्याय विभाग से सभी संवाददाताओं और समाचारों की सूची मंगाएंगे जिन पर संघीय एजेंसियों द्वारा नजर रखी जा रही है।
ओबामा प्रशासन तब विवाद के घेरे में आ गया था जब इस तरह की खबरें आई थीं कि वर्ष 2012 में एक अमेरिकी विमान को उड़ाने की यमन में रची गई साजिश की जांच संबंधी सूचना लीक हुई थी जिसके कारण न्याय विभाग ने एसोसिएटेड प्रेस के फोन रिकॉर्ड जब्त किए थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं