विज्ञापन
This Article is From Feb 29, 2012

ओबामा को दोबारा राष्ट्रपति बनने का भरोसा

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भरोसा व्यक्त किया है कि इस पद के लिए नवम्बर में होने वाले चुनाव में वह दूसरी बार जीत दर्ज करेंगे।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
वाशिंगटन: हाल के कुछ सर्वेक्षणों में लोकप्रियता में दिखे सुधार के साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भरोसा व्यक्त किया है कि इस पद के लिए नवम्बर में होने वाले चुनाव में वह दूसरी बार जीत दर्ज करेंगे। विश्वास से भरे ओबामा ने यहां ‘चार साल और’ के दर्शकों की ओर से मिली सराहना के बीच ‘यूनाइटेड ऑटो वर्कर्स’ को अपने संबोधन में कहा, ‘‘अब से पांच साल बाद जब मैं राष्ट्रपति नहीं रहूंगा, तब मैं एक गाड़ी (चेवी कोबाल्ट) खरीदूंगा और इसे खुद ही चलाऊंगा।’’

ओबामा ने 2008 के चुनाव में पहले अफ्रीकी अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया था। 20 जनवरी, 2009 को उन्होंने अमेरिका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण की थी। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्नी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘वह (ओबामा) इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि अमेरिकी लोग समझते हैं या समझेंगे कि उनकी सोच के मुताबिक, हमें अपनी अर्थव्यवस्था की वृद्धि, रोजगार सृजन करने और अमेरिका के राष्ट्रीय हितों को सही दिशा देने के लिए किन चीजों की जरूरत है...और इन पर चर्चा होगी तथा नवम्बर में इनका परीक्षण होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन उन्हें विश्वास है, हालांकि वह जानते हैं कि पिछले तीन साल से अधिक समय से आपका आर्थिक वातावरण किस तरह का है, जिसके चलते यह अत्यंत प्रतिस्पर्धात्मक चुनाव होगा।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव, बराक ओबामा, US Presidential Election, Barack Obama
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com