न्यूयार्क:
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा 9/11 की दसवीं बरसी के अवसर पर मौजूद होंगे। इस आतंकी हमले के साजिशकर्ता ओसामा बिन लादेन को अब मार डाला जा चुका है। पिछले साल इस हादसे की बरसी में उप राष्ट्रपति जोए बाइडन शरीक हुए थे। न्यूयार्क के मेयर माइकल ब्लूमबर्ग ने संवाददाताओं को ओबामा के बरसी के लिये ओबामा के यहां पहुंचने की जानकारी देते हुए बताया यह देश के लिए काफी भावुक क्षण है। व्हाइट हाउस ने अभी इस खबर की पुष्टि नहीं की है।