विज्ञापन
This Article is From Jun 08, 2018

अमेरिका में स्थायी निवास की प्रतीक्षा सूची में तीन-चौथाई से अधिक भारतीय : यूएससीआईएस 

रोजगार आधारित प्राथमिकता श्रेणी के तहत 395,025 विदेशी नागरिक ग्रीन कार्ड पाने की कतार में थे. इनमें से 306,601 भारतीय थे.

अमेरिका में स्थायी निवास की प्रतीक्षा सूची में तीन-चौथाई से अधिक भारतीय : यूएससीआईएस 
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: अमेरिका में स्थायी निवासी का दर्जा प्राप्त करने के लिए कतार में शामिल उच्च कौशल युक्त पेशेवरों में से तीन चौथाई संख्या भारतीयों की है. अमेरिका में वैध स्थायी निवास के दर्जे को ग्रीन कार्ड कहा जाता है. अमेरिकी नागरिकता एवं आव्रजन सेवाओं (यूएससीआईएस) द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार , मई 2018 तक रोजगार आधारित प्राथमिकता श्रेणी के तहत 395,025 विदेशी नागरिक ग्रीन कार्ड पाने की कतार में थे. इनमें से 306,601 भारतीय थे. भारत के बाद इस सूची में चीनी लोग दूसरे नंबर पर हैं। अभी 67,031 चीनी नागरिक ग्रीन कार्ड पाने का इंतजार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: ट्रंप ने भारतीयों से संबंधित H1-B वीजा प्रणाली में सुधार के आदेश पर हस्ताक्षर किए

हालांकि इसके अलावा किसी भी अन्य देश के ग्रीन कार्ड का इंतजार कर रहे लोगों की संख्या 10,000 से अधिक नहीं है. अन्य देशों में अल सल्वाडोर (7252), ग्वाटेमाला (6,027), होंडुरास (5,402), फिलीपीन (1,491), मैक्सिको (700) और वियतनाम (521) है. मौजूदा कानून के तहत एक वित्त वर्ष में किसी भी देश के सात फीसदी से अधिक नागरिकों को ग्रीन कार्ड नहीं दिया जा सकता इसलिए भारतीयों को अमेरिका का स्थायी निवासी बनने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है.

VIDEO: किम जोंग के मन में क्या है?


स्थायी निवास में सात प्रतिशत कोटे का सबसे बुरा असर भारतीय - अमेरिकियों पर पड़ा है. इनमें से ज्यादा भारतीय उच्च कौशल प्राप्त होते हैं और वे मुख्यत : एच -1 बी कार्य वीजा पर अमेरिका आते हैं. कोटे के कारण भारत के कौशल युक्त प्रवासियों के लिए ग्रीन कार्ड के इंतजार की अवधि 70 साल तक की हो सकती है. (इनपुट भाषा से) 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com