विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2020

पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 2,67,428 हुई

पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1,332 नए मामले सामने आने के साथ ही बुधवार तक 2,67,428 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 2,67,428 हुई
प्रतीकात्मक तस्वीर
इस्लामाबाद:

पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1,332 नए मामले सामने आने के साथ ही बुधवार तक 2,67,428 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 38 लोगों की मौत होने के साथ ही देश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 5,677 पर पहुंच गई है. देश में अब तक 2,10,468 मरीज उपचार के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं. लेकिन कोविड-19 के 1,436 मरीजों की हालत फिलहाल नाजुक बनी हुई है.मंत्रालय ने बताया कि पाकिस्तान में अब तक 2,67,428 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

हीं भारत में भी कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों  (India Coronavirus) में किसी तरह की कोई राहत नहीं दिख रही है. हर रोज़ देश में 37-38 हज़ार नए मरीज़ सामने आ रहे हैं. अब तक का रिकॉर्ड 40,000 मामलों का रहा है. 22 जुलाई की सुबह तक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस संक्रमण के 37,724 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही अब देश में कुल दर्ज मरीज़ों की संख्या 11,92,915 हो चुकी है. यानी कि हम जल्द ही 12 लाख का आंकड़ा भी पार कर लेंगे. पिछले 24 घंटों में 648 मौतें हुई हैं, जिसके साथ अब तक हुई कुल मौतों का आंकड़ा 28,732 पर पहुंच गया है.

VIDEO:कोरोना वॉरियर्स ने शुरू किया मास्क मूवमेंट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com