अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनएसए) ने दुनिया भर के सेलफोन की निगरानी के अपने कदम का यह दावा करते हुए बचाव किया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति के व्यापक प्रभाव के आदेश के अनुसार विदेशों के सेलफोन की ट्रैकिंग वैध है और इस तरह के कार्यक्रमों का उपयोग दुनिया के कुछ सबसे खतरनाक हिस्सों में किया गया है।
एनएसए की प्रवक्ता वानी वाइन्स ने एक बयान में कहा, यह (डेटा एवं अन्य सूचना) एकत्रीकरण एफआईएसए (विदेशी खुफियागीरी टोह विधेयक) का उल्लंघन नहीं करता। एनएसए का बयान 'वाशिंगटन पोस्ट' की उस रिपोर्ट के कुछ दिनों बाद आया, जिसमें कहा गया है कि एनएसए हर दिन दुनिया भर के सेलफोन के अता-पता का तकरीबन पांच अरब रेकार्ड रखती है, जिनमें अमेरिकी और गैर अमेरिकी नागरिक दोनों हैं।
वाइन्स ने कहा, यह सर्वव्यापी नहीं है। एनएसए हर सेलफोन की अवस्थिति नहीं जानती और न ही वह हर सेलफोन की अवस्थिति का पता लगा सकती है। एनएसए प्रवक्ता ने कहा, इस क्षमता का उपयोग युद्धक्षेत्रों समेत दुनिया के कुछ सर्वाधिक खतरनाक हिस्सों में किया गया है, जहां आतंकवादी राष्ट्र को नुकसान पहुंचाने के लिए सक्रिय रूप से योजना बना रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं