लंदन:
ब्रिटिश राजकुमार विलियम की पत्नी केट मिडिलटन की 'टॉपलेस' तस्वीर प्रकाशित करने को लेकर छिड़ा विवाद अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि अब एक डैनिश (डेनमार्क की) पत्रिका ने उनकी 'बॉटमलेस' तस्वीरें प्रकाशित कर दी हैं।
डेनमार्क की सेलिब्रिटी पत्रिका 'सी एंड हीयर' ने 30-वर्षीय केट की तब की तस्वीरें प्रकाशित की हैं, जब वह अपने पति प्रिंस विलियम के साथ छुट्टियां मनाने के लिए फ्रांस के दौरे पर गई थीं। 'डेली मेल' के मुताबिक, पत्रिका ने खासतौर पर 16 पृष्ठों में तस्वीरें ये प्रकाशित की हैं, जिसमें तीन तस्वीरों में डचेस ऑफ कैंब्रिज कपड़े बदलते हुए दिख रही हैं।
माना जाता है कि चेताउ में सनबाथ का आनंद उठाते केट और विलियम की करीब 200 तस्वीरें उतारी गईं। बहरहाल, किसी भी तरह की संभावित कानूनी अड़चनों में फंसने से बेपरवाह प्रधान संपादक (सी एंड हीयर) किम हेनिंगसेन का कहना है, यह ए-क्लास सेलिब्रेटी की अनूठी तस्वीरें हैं और इन्हें प्रकाशित करना हमारा दायित्व है। उन्होंने यह बताने से भी इनकार कर दिया कि किसने उन्हें यह तस्वीरें दीं अथवा इनके लिए कितनी रकम चुकाई गई।
डेनमार्क की सेलिब्रिटी पत्रिका 'सी एंड हीयर' ने 30-वर्षीय केट की तब की तस्वीरें प्रकाशित की हैं, जब वह अपने पति प्रिंस विलियम के साथ छुट्टियां मनाने के लिए फ्रांस के दौरे पर गई थीं। 'डेली मेल' के मुताबिक, पत्रिका ने खासतौर पर 16 पृष्ठों में तस्वीरें ये प्रकाशित की हैं, जिसमें तीन तस्वीरों में डचेस ऑफ कैंब्रिज कपड़े बदलते हुए दिख रही हैं।
माना जाता है कि चेताउ में सनबाथ का आनंद उठाते केट और विलियम की करीब 200 तस्वीरें उतारी गईं। बहरहाल, किसी भी तरह की संभावित कानूनी अड़चनों में फंसने से बेपरवाह प्रधान संपादक (सी एंड हीयर) किम हेनिंगसेन का कहना है, यह ए-क्लास सेलिब्रेटी की अनूठी तस्वीरें हैं और इन्हें प्रकाशित करना हमारा दायित्व है। उन्होंने यह बताने से भी इनकार कर दिया कि किसने उन्हें यह तस्वीरें दीं अथवा इनके लिए कितनी रकम चुकाई गई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Kate Middleton, केट मिडिलटन, केट मिडिलटन न्यूड, केट मिडिलटन की बॉटमलेस तस्वीरें, Kate Middleton Nude, Nude Photos Of Kate Middleton, Kate Middleton Bottomless