वाशिंगटन: रूस में वैगनर ग्रुप के चीफ प्रिगोझिन की प्लेन क्रैश में मौत हो गई है. ये विमान मॉस्को से उड़ा था और सेंट पीटर्सबर्ग जा रहा था. इस विमान में प्रिगोझिन के साथ कुल 10 लोग सवार थे. रूसी अधिकारियों ने कहा कि विमान दुर्घटना में 10 लोगों की मौत हुई है, जिनमें वैगनर प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- वैगनर ग्रुप के चीफ प्रिगोझिन की प्लेन क्रैश में मौत, राष्ट्रपति पुतिन के खिलाफ की थी बगावत
बाइडेन बोले- सरप्राइज नहीं हूं..
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार को कहा कि वह इस खबर से "आश्चर्यचकित नहीं" हैं कि येवगेनी प्रिगोझिन की रूस में एक विमान दुर्घटना में मृत्यु हो गई होगी. बाइडेन ने कहा, "मैं वास्तव में नहीं जानता कि क्या हुआ, लेकिन मैं सरप्राइज नहीं हूं."
लेक ताहो के पास अपने परिवार के साथ एक्सरसाइज क्लास लेने के बाद बाइडेन ने संवाददाताओं से कहा, "रूस में शायद ही ऐसा होता है कि कुछ बड़ा हो और उसमें राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का हाथ ना हो.''
ये भी पढ़ें- अमेरिका के कैलिफोर्निया में 'बाइकर्स बार' में गोलीबारी, पांच की मौत
उन्होंने आगे कहा, "लेकिन पुतिन के पूर्व शक्तिशाली गुर्गे के साथ क्या हुआ होगा, इसका जवाब जानने के लिए मुझे पर्याप्त जानकारी नहीं है."
कहा ये भी जा रहा है कि विमान हादसे से पहले दो धमाके की आवाज़ सुनाई पड़ी थी. इससे विमान पर हमले का शक भी जताया जा रहा है. रूसी राज्य मीडिया के अनुसार, प्रिगोझिन का नाम विमान की पैसेंजर लिस्ट में था, जो मॉस्को के उत्तर-पश्चिम में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं