विज्ञापन
This Article is From Aug 19, 2014

पाकिस्तान ने कहा वह भारत का 'गुलाम नहीं' है, कश्मीर में जायज हिस्सेदारी है

पाकिस्तान ने कहा वह भारत का 'गुलाम नहीं' है, कश्मीर में जायज हिस्सेदारी है
फाइल फोटो
इस्लामाबाद:

पाकिस्तानी राजदूत की कश्मीरी अलगाववादियों से मुलाकात को लेकर भारत द्वारा दोनो देशों के बीच विदेश सचिव स्तर की वार्ता रद्द किए जाने पर आज कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पाकिस्तान ने कहा कि वह भारत का 'गुलाम नहीं' है और कश्मीर विवाद में उसकी 'जायज हिस्सेदारी' है।

इस बात पर जोर देते हुए कि पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने भारत के अंदरूनी मामलात में दखलंदाजी नहीं की, पाकिस्तान के विदेश विभाग की प्रवक्ता तसनीम असलम ने दावा किया कि कश्मीर भारत का हिस्सा नहीं है।

तसनीम ने कहा, 'यह सिर्फ बहाना है। यह पहला मौका तो नहीं है जब हुर्रियत नेताओं के साथ मुलाकात हुई है। ऐसा दशकों से होता आ रहा है।'

तसनीम भारत की विदेश सचिव सुजाता सिंह द्वारा बासित को नई दिल्ली में अलगाववादी नेताओं से मुलाकात न करने और बातचीत के लिए भारत अथवा कश्मीरी अलगाववादियों में से किसी एक का चयन करने के लिए कहने के बारे में टिप्पणी कर रही थीं। उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान के उच्चायुक्त ने भारत के अंदरूनी मामलात में दखल नहीं दिया। पाकिस्तान भारत का गुलाम नहीं है। यह एक प्रभुतासंपन्न राष्ट्र है, जम्मू और कश्मीर विवाद में एक जायज भागीदार है।'

भारत में पाकिस्तानी मिशन में काम कर चुकीं असलम ने जोर देकर कहा, 'कश्मीर भारत का हिस्सा नहीं है।' पाकिस्तान ने अगले सप्ताह भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली विदेश सचिव स्तर की वार्ता को भारत द्वारा कल रद्द किए जाने को दोनो देशों के रिश्तों के लिए 'धक्का' बताया था।

भारत ने 25 अगस्त को इस्लामाबाद में होने वाली भारत और पाकिस्तान के विदेश सचिवों की मुलाकात को कल रद्द कर दिया और साफ शब्दों में कहा था कि पाकिस्तान या तो भारत से बात कर ले या फिर अलगाववादियों से। भारत ने पाकिस्तानी उच्चायुक्त द्वारा नई दिल्ली में कश्मीरी पृथकतावादियों के साथ मुलाकात पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए इस बातचीत को रद्द करने का ऐलान किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, इस्लामाबाद, कश्मीरी अलगाववादी, हु्र्रियत, भारत-पाक संबंध, कश्मीर मुद्दा, Pakistan, Islamabad, Kashmiri Sepratist, Hurriyat Conference, Indo-Pak Relations
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com