विज्ञापन
This Article is From Jan 18, 2018

उम्मीद है कि उ.कोरिया को अपनी स्थिति समझ आएगी : व्हाइट हाउस

पिछले काफी समय से उत्तर कोरिया और अमेरिका में तनाव चल रहा है.

उम्मीद है कि उ.कोरिया को अपनी स्थिति समझ आएगी : व्हाइट हाउस
अमेरिकी राष्ट्रपति का निवास स्थान व्हाइट हाउस.
वाशिंगटन: पिछले काफी समय से उत्तर कोरिया और अमेरिका में तनाव चल रहा है. व्हाइट हाउस को उम्मीद है कि ‘विंटर ओलिंपिक’ में हिस्सा लेने से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग पड़े उत्तर कोरिया को अपनी स्थिति बेहतर करने का मौका मिलेगा. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने कल एक दैनिक संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों से कहा, ‘‘हमें ऐसा लगता है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग पड़े शासन के लिए यह एक मौका है कि वह परमाणु निरस्त्रीकरण के जरिए अपनी इस स्थिति को खत्म कर सके.’’ 

उन्होंने कहा ‘‘हमें उम्मीद है कि उत्तर कोरिया को अपनी स्थिति समझ आएगी.’’ 

यह भी पढ़ें : नॉर्थ कोरिया और दक्षिण कोरिया शीतकालीन ओलिंपिक में एक साथ मार्च के लिए सहमत

‘विंटर ओलिंपिक’ में अपने एथलीटों को दक्षिण कोरिया के साथ भाग लेने के लिए भेजने के उत्तर कोरिया के फैसले पर किए सवाल पर सारा ने यह प्रतिक्रिया दी.

सारा ने कहा, ‘‘यह पहला मौका नहीं हैं जब दोनों देश एक साथ आएं हैं. हमें उम्मीद है कि यह अनुभव उत्तर कोरिया के एथलीटों को स्वतंत्रता का हल्का स्वाद चखने का मौका देगा और यह एक ऐसी बात है जो आपसी बातचीत को प्रभावित करेगी.’’ 
VIDEO: चीन के ओबीओआर प्रोजेक्ट

कल दोनों कोरियाई देशों ने दक्षिण कोरिया में इस साल होने वाले ‘विंटर ओलिंपिक’ में एक साथ मार्च करने का फैसला किया था. (भाषा की रिपोर्ट)
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com