
प्योंगयांग:
उत्तर कोरिया ने बुधवार को दक्षिण कोरिया और अमेरिका के संयुक्त सैन्य अभ्यास को लेकर दक्षिण कोरिया को धमकाते हुए कहा कि वह उसके राष्ट्रपति कार्यालय पर हमला करेगा।
उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार सेवा केसीएनए ने बताया कि उत्तर कोरिया का कहना है कि उसकी सेना दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति पार्क ग्येन-हाइस प्रशासन को हटाने के लिए लड़ाई छेड़ने को तैयार है। यह बयान कोरिया के शांतिपूर्ण एकीकरण के लिए बनी समिति की ओर से जारी किया गया है।
इसमें कहा गया है कि इस लडा़ई की शुरुआत चोंगवाडेई स्थित राष्ट्रपति कार्यालय और उसके आसपास के इलाकों पर हमले से होगी।
इस बयान में धमकी दी गई है कि एक बार लार्ज कैलिबर मल्टिपल रॉकेट लॉन्चर का बटन दबाते ही दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति का कार्यालय राख में मिल जाएगा।
सोमवार को उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग उन ने इस नए लार्ज कैलिबर मल्टिपल रॉकेट लांचर का परीक्षण फायरिंग का निरीक्षण किया। इस महीने में दूसरी बार उन्होंने इस नए विकसित किए गए हथियार का परीक्षण देखा।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार सेवा केसीएनए ने बताया कि उत्तर कोरिया का कहना है कि उसकी सेना दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति पार्क ग्येन-हाइस प्रशासन को हटाने के लिए लड़ाई छेड़ने को तैयार है। यह बयान कोरिया के शांतिपूर्ण एकीकरण के लिए बनी समिति की ओर से जारी किया गया है।
इसमें कहा गया है कि इस लडा़ई की शुरुआत चोंगवाडेई स्थित राष्ट्रपति कार्यालय और उसके आसपास के इलाकों पर हमले से होगी।
इस बयान में धमकी दी गई है कि एक बार लार्ज कैलिबर मल्टिपल रॉकेट लॉन्चर का बटन दबाते ही दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति का कार्यालय राख में मिल जाएगा।
सोमवार को उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग उन ने इस नए लार्ज कैलिबर मल्टिपल रॉकेट लांचर का परीक्षण फायरिंग का निरीक्षण किया। इस महीने में दूसरी बार उन्होंने इस नए विकसित किए गए हथियार का परीक्षण देखा।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
उत्तर कोरिया, दक्षिण कोरिया, अमेरिका, दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति कार्यालय, North Korea, South Korea, USA, South Korea President Park Geun-Hye