विज्ञापन
This Article is From Aug 16, 2015

उत्तर कोरिया ने दी अमेरिका पर हमले की धमकी

उत्तर कोरिया ने दी अमेरिका पर हमले की धमकी
उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की फाइल फोटो
वाशिंगटन: उत्तर कोरिया ने धमकी दी है कि अगक वाशिंगटन ने सोमवार से दक्षिण कोरिया में शुरू हो रहा अपना बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास नहीं रोका, तो वह अमेरिका पर जवाबी कार्रवाई करेगा।

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने सीएनएन को बताया कि वे धमकी को लेकर आगाह हैं। अधिकारी ने यह भी कहा कि दक्षिण कोरिया में उनका सैन्य अभ्यास पारदर्शी एवं रक्षा-उन्मुख तथा दक्षिण कोरिया एवं क्षेत्र में तत्परता बढ़ाने के लिए है।

दक्षिण कोरिया, अमेरिका तथा ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, कोलंबिया, डेनमार्क, फ्रांस, न्यूजीलैंड एवं ब्रिटेन की सेनाओं के साथ सालाना अभ्यास आयोजित करता है। सोमवार से शुरू हो रहा सैन्य अभ्यास 28 अगस्त तक चलने वाला है।

उत्तर कोरिया इस साझा सैन्य अभ्यास का विरोध कर रहा है। उत्तर कोरियाई मीडिया में आई एक रिपोर्ट में कहा गया है, 'यह पहले वाला कमजोर उत्तर कोरिया नहीं है, जो अतीत में अमेरिका के आगे खड़ा नहीं हो सकता था। इस बार वह अमेरिका पर हमले की धमकी दे रहा है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तर कोरिया, अमेरिका, दक्षिण कोरिया, सैन्य अभ्यास, अमेरिका पर हमला, North Korea, America, South Korea