उत्तर कोरिया का मिसाइल परीक्षण
सोल:
परमाणु हथियारों से लैस उत्तर कोरिया ने आज जापान सागर में एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी. दक्षिण कोरिया और अमेरिकी सेना ने इस बात की पुष्टि की है. इससे पहले उत्तर कोरिया ने चेतावनी दी थी कि यदि वैश्विक समुदाय प्रतिबंध कड़े करता है तो वह जवाबी कार्रवाई करेगा.
दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि मिसाइल करीब 60 किलोमीटर दूर तक गई. उसने कहा, सेना उत्तर कोरिया के भड़काऊ कदमों पर निकटता से नजर रख रही है और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी गई है. अमेरिकी सेना ने कहा कि मध्यम दूरी की केएन 15 बैलिस्टिक मिसाइल दागी गई. यह पता लगाया गया है कि इस मिसाइल से अमेरिका को कोई खतरा नहीं था.
हिंद-एशिया-प्रशांत क्षेत्र में सैन्य कमान ने कहा, अमेरिकी प्रशांत कमान सुरक्षा बनाए रखने के लिए कोरिया गणराज्य और जापान के अपने सहयोगियों के साथ मिलकर निकटता से काम करने को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है. अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने पुष्टि की कि प्योंगयांग ने ‘एक और’ मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल दागी है. उन्होंने एक बयान में कहा, अमेरिका उत्तर कोरिया के बारे में काफी बोल चुका है. हमारे पास करने के लिए और कोई टिप्पणी नहीं है.
दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि मिसाइल करीब 60 किलोमीटर दूर तक गई. उसने कहा, सेना उत्तर कोरिया के भड़काऊ कदमों पर निकटता से नजर रख रही है और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी गई है. अमेरिकी सेना ने कहा कि मध्यम दूरी की केएन 15 बैलिस्टिक मिसाइल दागी गई. यह पता लगाया गया है कि इस मिसाइल से अमेरिका को कोई खतरा नहीं था.
हिंद-एशिया-प्रशांत क्षेत्र में सैन्य कमान ने कहा, अमेरिकी प्रशांत कमान सुरक्षा बनाए रखने के लिए कोरिया गणराज्य और जापान के अपने सहयोगियों के साथ मिलकर निकटता से काम करने को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है. अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने पुष्टि की कि प्योंगयांग ने ‘एक और’ मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल दागी है. उन्होंने एक बयान में कहा, अमेरिका उत्तर कोरिया के बारे में काफी बोल चुका है. हमारे पास करने के लिए और कोई टिप्पणी नहीं है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं