
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मिसाइल का उत्तरी सागर (जापान सागर) में एक पनडुब्बी से परीक्षण किया गया.
दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने एक बयान में जानकारी दी.
उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया से बढ़ते तनाव के बीच किया परीक्षण्ा.
दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने एक बयान में कहा कि मिसाइल को उत्तरी सागर (जापान सागर) में एक पनडुब्बी से सोल के समयानुसार तड़के पांच बजकर 50 मिनट पर दागा गया. अंतरराष्ट्रीय समयानुसार यह समय रात दो बजकर 20 मिनट का था.
इस संक्षिप्त बयान में विस्तृत जानकारी नहीं दी गई और न ही परीक्षण की सफलता के बारे में कुछ कहा गया.
यह प्रक्षेपण एक ऐसे समय पर किया गया है, जब उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच तनाव बढ़ रहा है. कुछ ही दिन पहले दक्षिण कोरिया और अमेरिका के हजारों सैनिकों ने अपने वाषिर्क सैन्य अभ्यास 'उल्ची फ्रीडम' की शुरुआत की थी.
सोल और वॉशिंगटन का कहना है कि ऐसे संयुक्त अभ्यास पूरी तरह से रक्षात्मक हैं, लेकिन प्योंगयांग उन्हें जानबूझकर भड़काने वाली गतिविधियों के तौर पर देखता है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
उत्तर कोरिया, दक्षिण कोरिया, उत्तरी सागर, बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण, पनडुब्बी, North Korea, South Korea, North Sea, Japan Sea, North Korea Ballistic Missile Tests, Submarine