विज्ञापन
This Article is From Mar 03, 2016

संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों के बाद उत्तरी कोरिया ने छोटी दूरी के मिसाइल दागे

संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों के बाद उत्तरी कोरिया ने छोटी दूरी के मिसाइल दागे
तस्वीर सौजन्य : AFP
सोल: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की ओर से प्योंगयांग पर नए कड़े प्रतिबंध लगाए जाने के कुछ ही घंटे बाद दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि उत्तर कोरिया ने अपने पूर्वी तट से समुद्र में छोटी दूरी के मिसाइल दागे हैं। इन प्रक्षेपणों को शुरूआत में ‘छोटी दूरी वाली मिसाइलें’ कहने के बाद प्रवक्ता मून सांग-ग्यून ने कहा कि मंत्रालय इनकी सटीक प्रकृति का विश्लेषण कर रहा है। मून ने यह भी कहा कि इन्हें पूर्वी सागर (जापान सागर) में सुबह 10 बजे दागा गया। उन्होंने कहा ‘दक्षिण कोरियाई सेना उत्तर कोरिया की ओर से किसी भी अन्य कदम का निरीक्षण कर रही है।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com