विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2015

आज़ादी की 70वीं वर्षगांठ पर नॉर्थ कोरिया बदलेगा अपना स्टैंडर्ड टाइम जो़न

आज़ादी की 70वीं वर्षगांठ पर नॉर्थ कोरिया बदलेगा अपना स्टैंडर्ड टाइम जो़न
नॉर्थ कोरिया के नेता किम जोंग उन
प्योंगयैंग, नॉर्थ कोरिया: त्तर कोरिया की आधिकारिक न्यूज़ एजेंसी केसीएनए में छपी खबर के अनुसार, जापान से कोरिया की आज़ादी के 70वीं वर्षगांठ के मौके पर, उत्तर-कोरिया अपने देश की घड़ी को 30 मिनट पीछे कर के अपना अलग टाइम ज़ोन बना रहा है।  

उत्तर कोरिया फिलहाल अपने विरोधी जापान और दक्षिण कोरिया के साथ एक टाइम ज़ोन पर है जो अंतरराष्ट्रीय मानक जीएमटी यानि ग्रीनविच मीन टाइम से नौ घंटे आगे है।

'प्योंगयैंग टाइम' से जाना जाने वाला ये बदलाव 15 अगस्त से लागू होगा। इसके लागू होने के साथ ही दक्षिण कोरिया का टाइम जो़न पूरे कोरियाई प्रायद्वीप को जापान के राज के समय से पहले ले जाएगा।

न्यूज़ एजेंसी केसीएनए के अनुसार, 'धुर्त जापानी साम्राज्यवादियों ने कभी माफी न देने लायक अपराध किए हैं, जिसमें कोरियो को उनका स्टैंडर्ड समय भी न देना शामिल है। उन लोगों ने कोरिया के पांच हजा़र साल पुराने सांस्कृतिक और ऐतिसासिक इतिहास को भी हमेशा के लिए मिटा कर रख दिया।'  

कोरिया ने देशांतर से 127 डिग्री पर, 30 मिनट का समय पूर्व में सेट किया है। अब से इसी देशांतर रेखा का इस्तेमाल दक्षिण कोरिया के नए टाइम ज़ोन के लिए किया जाएगा। दक्षिण कोरिया में 1908 में पहली बार आधिकारिक टाइम जो़न की शुरुआत की थी।   

जापान ने कोरियाई प्रायद्वीप पर 1910 से 1945 तक राज किया है। साम्राज्यवादी जापान ने तब एक आदेश के ज़रिए देशांतर रेखा 135 डिग्री पूर्व की तरफ़ कर के कोरिया के स्टैंडर्ड टाईम को बदल दिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तर कोरिया, केसीएनए, जापान, जीएमटी, टाइम ज़ोन, हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार, North Korea, KCNA, Japan, GMT, Time Zone, Hindi News
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com