
अमेरिकी संगीतकार बॉब डिलेन की फाइल फोटो
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अमेरिकी संगीतकार बॉब डिलेन को साहित्य में नोबेल अवार्ड दिया गया
75 साल के डिलेन ने पुरस्कार को लेकर अब तक जवाब नहीं दिया है
नोबल पुरस्कार समिति ने अब उनसे संपर्क करने की कोशिश छोड़ दी है
द टेलीग्रॉफ की रिपोर्ट के अनुसार डेजर्ट ट्रिप फेस्टिवल के तहत उन्होंने शुक्रवार को कोआचेला में प्रस्तुति दी थी और उसके बाद प्रस्तुति देने वाले द रोलिंग स्टोंस ग्रुप ने उनकी सराहना की थी. मिक जैगर ने कहा, 'हम लोगों ने इससे पहले किसी नोबेल पुरस्कार विजेता के साथ मंच साझा नहीं किया है. डिलेन हम लोगों के वाल्ट व्हिटमैन की तरह हैं.' वहीं केथ रिचर्डस ने कहा कि उनके अनुसार डिलेन इस पुरस्कार के लिए सबसे अधिक हकदार हैं. इन सबके बावजूद डिलेन ने पुरस्कार को लेकर कोई बात नहीं की.
हर साल अक्तूबर में अवार्ड की घोषणा करने और दिसंबर में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन करने वाली स्वीडन की अकादमी ने कहा कि उन लोगों को मिनेसोटा में जन्मे गायक की ओर से कोई जवाब नहीं मिला है. अकादमी की स्थायी सचिव सारा डेनीस ने कहा, 'अभी हम लोग कुछ नहीं कर रहे. मैंने उनके करीबी सहयोगियों को फोन किया और मेल भेजे और उनके तरफ से बहुत अच्छे जवाब मिले हैं. अभी के लिए निश्चित तौर पर इतना काफी है.'
डेनीस ने कहा कि उन लोगों को यह नहीं मालूम है कि डिलेन 10 दिसंबर को विजेताओं को सम्मानित करने के लिए आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे या नहीं, लेकिन ये पुरस्कार उनका है और इसको लेकर वह (डेनीस) चिंतित नहीं हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं