विज्ञापन
This Article is From Oct 12, 2014

नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला को सता रही है परीक्षाओं की चिंता

नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला को सता रही है परीक्षाओं की चिंता
फाइल फोटो
लंदन:

नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई को भले ही दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए चुना गया हो, लेकिन उनकी मुख्य चिंता आने वाले समय में उनकी स्कूली परीक्षाओं को लेकर बनी हुई है।

बालिकाओं की शिक्षा की हिमायत करने को लेकर 2012 में तालिबान की गोलबारी में बाल-बाल बची पाकिस्तानी किशोरी ने कहा कि उन्हें इस बात की चिंता है कि पुरस्कार ग्रहण करने के वक्त की उनकी पढ़ाई छूट जाएगी।

सबसे कम उम्र की नोबेल पुरस्कार विजेता के रूप में मलाला (17) ने बर्मिंघम के मकान में अपनी पहली शाम अपने पिता के साथ पाकिस्तानी टीवी देखते हुए बिताया। उन्होंने कहा, 'मुझे जुकाम हो गया है और अच्छा महससू नहीं हो रहा है।' इस पाकिस्तानी किशोरी के लिए दुनिया भर से संदेशों का अंबार लग गया, जिन्हें तालिबान हमले के बाद मस्तिष्क की सर्जरी के लिए विमान से बर्मिंघम लाया गया था, ताकि उनकी जान बच सके।

मलाला ने कहा, 'मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं और खुश हूं। लोगों के प्रेम ने सचमुच में मुझे गोलीबारी से उबरने में और मजबूत होने में मदद की। इसलिए मैं वह सब कुछ करना चाहती हूं जिससे समाज को योगदान मिल सके।'

मलाला इस बात से अवगत थी कि उन्हें नोबेल पुरस्कार मिल सकता है। पुरस्कार की घोषणा होने के बाद उनके रसायन विज्ञान के क्लास में शुक्रवार को सुबह 10 बजे के बाद शिक्षक के आने की व्यवस्था की गई थी। उन्होंने बताया, 'हम तांबे की इलेक्ट्रोलाइसिस के बारे में पढ़ रहे हैं। मेरे पास मोबाइल फोन नहीं है, इसलिए मेरी शिक्षक ने कहा था कि अगर ऐसी कोई खबर होगी तो वह आएगी। लेकिन सवा दस बज गए और वह नहीं आई। इसलिए मैंने सोचा कि मुझे पुरस्कार नहीं मिला। मैं बहुत छोटी हूं और मैं अपने काम के शुरुआती दौर में हूं।' पर कुछ ही मिनट बाद शिक्षक आ गईं और यह खबर दी।

मलाला ने बताया, 'मुझे लगता है कि मेरे शिक्षक मुझसे ज्यादा उत्साहित थे। उनके चेहरों की मुस्कान मुझसे ज्यादा थी। मैं फिर अपने भौतिक विज्ञान की क्लास के लिए गई।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मलाला यूसुफजई, नोबेल पुरस्कार, नोबेल शांति पुरस्कार, नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई, Malala Yusufzai, Nobel Prize, Nobel Peace Prize
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com