The 2022 #NobelPrize . बरटॉज़ी ( Carolyn Bertozzi), मेल्डाल (Morten Meldal) और शार्पलैस (Barry Sharpless) को 2022 का रसायनशास्त्र का नोबेल पुरस्कार मिला है. यह पुरस्कार बैरी शार्पलैस और मोर्टेन मेलडेल को फाउंडेशन फॉर्म ऑफ कैमिस्ट्री, क्लिक कैमिस्ट्री (click chemistry) के लिए दिया गया जिसमें मॉलीक्यूल के बिल्डिंग ब्लॉक एक साथ और जल्दबाजी में जुड़ जाते हैं. अमेरिका और डेनमार्क के इन तीन वैज्ञानिकों ने रसायन शास्त्र की अधिक फंक्शनल फॉर्म की नींव रखी है. अमेरिकी वैज्ञानिक कैरोलिन बरतोज़ी और बैरी शार्पलैस ने डेनमार्क को मॉर्टन मेल्डल के साथ यह सम्मान जीता है. यह पुरस्कार उन्हें क्लिक कैमिस्ट्री और बायोऑर्तोगोनल कैमिस्ट्री (bioorthogonal chemistry) के लिए दिया गया.
The 2022 #NobelPrize laureates in chemistry Barry Sharpless and Morten Meldal have laid the foundation for a functional form of chemistry – click chemistry – in which molecular building blocks snap together quickly and efficiently. pic.twitter.com/uHCEQI59Zv
— The Nobel Prize (@NobelPrize) October 5, 2022
नोबेल पुरस्कार घोषित करने वाली कमिटी के अनुसार, यह एक ऐसा रिएक्शन है जिसने रसायन शास्त्र को बदल दिया है.
Barry Sharpless has just become the fifth individual to be awarded two Nobel Prizes.
— The Nobel Prize (@NobelPrize) October 5, 2022
He follows in the footsteps of double #NobelPrize laureates John Bardeen, Marie Skłodowska Curie, Linus Pauling and Frederick Sanger.
Sharpless was awarded the chemistry prize in 2001 and 2022 pic.twitter.com/iQg0FL79zg
एक खास बात यह है कि 81 साल के शार्पलैस 2001 में भी कैमिस्ट्री के लिए नोबल पुरस्कार जीत चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं