विज्ञापन
This Article is From Sep 26, 2014

कोई वजह नहीं, हम संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर का मुद्दा न उठाएं : पाकिस्तान

कोई वजह नहीं, हम संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर का मुद्दा न उठाएं : पाकिस्तान
फाइल फोटो
न्यूयॉर्क:

पाकिस्तान सरकार ने कहा है कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ आज संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने संबोधन में कश्मीर का मुद्दा उठाएंगे। ऐसी कोई वजह नहीं कि हम ये मुद्दा न उठाएं।

सरकार ने कहा कि जब तक नई दिल्ली की ओर से कोई पहल नहीं की जाती तब तक भारत के साथ पाकिस्तान वार्ता बहाल नहीं करेगा।

पाकिस्तान के विदेश सचिव एजाज अहमद चौधरी ने कहा कि ऐसा ‘कोई कारण नहीं है’ कि संयुक्त राष्ट्र महासभा के वार्षिक सत्र में आज अपराह्न शरीफ अपने संबोधन में कश्मीर मुद्दे को न उठाएं ।

शरीफ के साथ आए चौधरी ने कहा कि पाकिस्तान का मानना है कि जनमत संग्रह आज भी कश्मीर मुद्दे का समाधान है।

उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की बातचीत शुरू करने की जिम्मेदारी भारत की है, जिसने पूर्व में विदेश सचिव स्तर की द्विपक्षीय वार्ता को रद्द कर दिया था।

चौधरी ने कहा, वार्ता भारत ने रद्द की थी। कोई भी बातचीत (दोनों देशों के बीच) शुरू करने की पहल करने की जिम्मेदारी उनकी (भारत की) है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि यदि भारत वार्ता की पहल करता है तो पाकिस्तान इस पर विचार करेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, पाकिस्तान सरकार, कश्मीर मुद्दा, नवाज शरीफ, संयुक्त राष्ट्र, Pakistan, Pakistan Government, Kashmir Issue, Nawaz Sharif, UN