विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2015

अमेरिका के लिए भविष्य में क्लाइमेट चेंज सबसे बड़ी चुनौती: ओबामा

अमेरिका के लिए भविष्य में क्लाइमेट चेंज सबसे बड़ी चुनौती: ओबामा
US प्रेजिडेंट ओबामा ने कहा, दुनिया के लिए क्लाइमेट चेंज से बड़ा खतरा कुछ नहीं
वॉशिंगटन: अमेरिकी प्रेजिडेंट बराक ओबामा ने कहा है कि दुनिया के लिए क्लाइमेट चेंज से बड़ा खतरा कुछ नहीं है। ओबामा ने पावर प्लांट्स से कार्बन उत्सर्जन में कटौती को लेकर प्रशासनिक योजना का सोमवार को औपचारिक उद्धाटन किया।

कुछ ही महीने बाद पेरिस में क्लाइमेट चेंज को लेकर इंटरनेशनल स्तर की वार्ता होनी है। वाइट हाउस में लोगों को संबोधित करते हुए ओबामा ने कहा कि यदि समय रहते गंभीर कदम नहीं उठाए गए तो हो सकता है कि दुनिया ग्लोबल वॉर्मिंग को खत्म ही न कर पाए।

उन्होंने इस बात से इंकार किया कि इस प्लान के चलते अमेरिकीयों को बिजली का मोटा बिल चुकाना होगा और इससे गरीबों पर असर पड़ेगा या फिर नौकरियों पर दिक्कत आएगी। दरअसल, इन्हीं शंकाओं के चलते इस प्लान की आलोचना हो रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ओबामा, अमेरिकी प्रेजिडेंट बराक ओबामा, क्लाइमेट चेंज, Barack Obama, Climate Change, Americans