विज्ञापन
This Article is From Mar 08, 2016

उत्तर कोरिया के खिलाफ खुलकर सामने आया चीन, कहा-परमाणु हथियारों को कोई समर्थन नहीं

उत्तर कोरिया के खिलाफ खुलकर सामने आया चीन, कहा-परमाणु हथियारों को कोई समर्थन नहीं
उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन का फाइल फोटो...
बीजिंग: उत्तर कोरिया के प्रति नाराजगी को दुर्लभ रूप से सार्वजनिक करते हुए चीन ने आज कहा कि वह परमाणु हथियार और मिसाइल हासिल करने के उसके सहयोगी के प्रयास का समर्थन नहीं करेगा, लेकिन कोरियाई प्रायद्वीप में युद्ध की स्थिति में सुरक्षा मदद करेगा।

चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने अपने वार्षिक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अगर उत्तर कोरिया विकास और सुरक्षा के लिए मदद मांगता है तो हम मदद एवं समर्थन के लिए तैयार हैं।

वांग ने संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंधों के बाद परमाणु हथियारों को उपयोग के लिए तैयार रखने के लिए अधिकारियों को हाल में उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन द्वारा दिए गए निर्देश से चीन को अलग करते हुए कहा, 'इसी के साथ हमारी कोरियाई प्रायद्वीप में परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए प्रतिबद्धता है और हम परमाणु एवं मिसाइल कार्यक्रमों के उत्तर कोरिया के प्रयास में मदद नहीं करेंगे।' यह पहला मौका है जब चीन उत्तर कोरिया के खिलाफ खुलकर सामने आया है। उत्तर कोरिया को लंबे वक्त से चीन का समर्थन प्राप्त है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तर कोरिया, चीन, परमाणु हथियार, कोरियाई प्रायद्वीप, मिसाइल, किम जोंग, North Korea, China, Nuclear Weapons, Korean Peninsula, Missile, Kim Jong-Un
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com