विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2011

नाइजीरिया में रैली के दौरान भगदड़ में 15 मरे

नैरोबी: द. नाइजीरिया के एक स्टेडियम में राष्ट्रपति गुडलक जोनाथन की रैली के दौरान भगदड़ मचने से लगभग 15 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। समाचार एजेंसी डीपीए के अनुसार समाचार पत्र 'डेली सन' में छपी खबर के मुताबिक जोनाथन की पार्टी के कार्यक्रम के दौरान स्टेडियम के मुख्य द्वार के निकट शनिवार को भगदड़ मच गई। पत्र के मुताबिक सुरक्षाकर्मियों ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए हवा में गोलियां भी चलाईं। मृतकों में एक महिला भी शामिल है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नाइजीरिया, रैली, भगदड़