मेलबर्न:
ऑस्ट्रेलिया में एक 16 वर्षीय किशोर ने भारतीय छात्र नितिन गर्ग की हत्या का अपना गुनाह कुबूल कर लिया। इस हत्याकांड के चलते भारत के साथ ऑस्ट्रेलिया के संबंधों में तनाव पैदा हो गया था। इस किशोर की पहचान का खुलासा नहीं किया गया है। वह सुप्रीम कोर्ट में पेश हुआ जहां उसने गर्ग की हत्या तथा उसी से संबंधित सशस्त्र डकैती के प्रयास का अपराध कुबूल कर लिया। पंजाब से ऑस्ट्रेलिया गए 21 वर्षीय गर्ग को पिछले वर्ष जनवरी में मेलबर्न के यारविले के एक क्रुइकशेंक पार्क में चाकुओं से गोद कर बुरी तरह घायल कर दिया था। आरोपी किशोर के दोस्त को पिछले साल उसके खिलाफ गवाही देने पर सहमत होने के बाद 18 महीने की सजा सुनाई गई थी। गर्ग हत्याकांड को भारतीयों पर हमलों की कई घटनाओं के बाद अंजाम दिया गया था। इस हत्याकांड की खबर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुखिर्यों में रही थी और ऑस्ट्रेलिया में रह रहे भारतीय छात्र काफी तनाव में आ गए थे। घटना की भारत में भी कड़ी आलोचना की गई जिसके चलते पुलिस प्रशासन को इसे सुलझाने को बाध्य होना पड़ा। बताया जाता है कि पुलिस ने आरोपी किशोर के घर में रिकार्डिंग डिवाइस फिट किया था जहां हत्यारे किशोर की मां ने अपने बेटे से कहा,मुझे पता है कि तुमने ये किया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ऑस्ट्रेलिया, नितिन गर्ग, गुनाह कबूल