नई दिल्ली:
बहरीन में सरकार द्वारा प्रदर्शनकारियों पर बल प्रयोग करने के एक दिन बाद भारत ने शुक्रवार को कहा कि वह खाड़ी देश में मौजूद भारतीय समुदाय की स्थिति पर नजर बनाए हुए है। सरकार के मुताबिक वहां सभी भारतीय सुरक्षित हैं। सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर पर विदेश सचिव निरूपमा राव ने कहा कि भारत 'बहरीन में मौजूद करीब 350,000 भारतीयों के बारे में चिंतित है।' उन्होंने कहा, "इस मामले को लेकर हमारे राजदूत काफी सतर्क हैं और समुदाय के प्रतिनिधियों के साथ सम्पर्क में हैं। इस समय हम समझते हैं कि हमारे लोग सुरक्षित हैं।" यह पूछे जाने पर कि क्या भारत सरकार वहां से अपने नागरिकों को निकालने की सोच रही है। इस पर उन्होंने कहा, "यदि इसकी नौबत आती है तो हम तैयार हैं। अभी इस तरह की कोई बात नहीं है।" राव ने इस बात की भी पुष्टि की कि बहरीन के राजा हमद बिन ईसा अल खलीफा को भारत यात्रा के लिए निमंत्रण दिया गया है लेकिन उनकी यात्रा की तिथि निर्धारित नहीं है। उन्होंने कहा, "हालात को देखते हुए निकट भविष्य में उनकी यात्रा की सम्भावना नहीं है।" विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विष्णु प्रकाश ने कहा, "बहरीन के घटनाक्रम पर भारत बारिकी से नजर रख रहा है..हम उम्मीद करते हैं कि बहरीन में शांति शीघ्र लौट आएगी।" उल्लेखनीय है कि बहरीन में पिछले चार दिनों में हुई झड़पों में कम से कम सात प्रदर्शनकारी मारे गए हैं। पुलिस ने गुरुवार को राजधानी बहरीन में सो रहे प्रदर्शनकारियों पर बल प्रयोग किया। इसमें चार लोगों की मौत हो गई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बहरीन, भारतीय, सुरक्षित, राव