उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान के हांगू जिले में शनिवार को सेना के हेलिकॉप्टर के जरिये बंदूक से निशाना साधकर नौ आतंकियों को मार गिराया गया।
सुरक्षा बलों ने बताया कि हांगू जिले का एक कस्बा थाल के निकट एक परिसर में आतंकियों की मौजूदगी के बारे में जानकारी मिली। वे किसी हमले को अंजाम देने की फिराक में थे। एक आधिकारिक सूत्र ने बताया, हेलिकॉप्टर में बैठकर बंदूक के जरिये ठिकाने पर निशाना साधा गया, जिसमें कुछ आतंकी मारे गए। सुरक्षा बलों ने आतंकियों की संख्या नौ बताई है।
इस ताजा हमले के ठीक एक दिन पहले सेना प्रमुख जनरल राहेल शरीफ ने कहा था कि सैन्य बल आजमाए हुए हैं और किसी भी आंतरिक और बाहरी खतरों का जवाब देने में पूरी तरह से सक्षम हैं। पेशावर में शुक्रवार को एफसी मुख्यालय के दौरे के दौरान उन्होंने आतंकियों के खिलाफ विभिन्न अभियानों में सुरक्षा बलों की सफलता को याद किया और उनकी कोशिशों की तारीफ की।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं