![दक्षिणी मैक्सिको में वाहन दुर्घटना में नौ प्रवासियों की मौत दक्षिणी मैक्सिको में वाहन दुर्घटना में नौ प्रवासियों की मौत](https://i.ndtvimg.com/i/2015-06/mexico-map_650x400_81435378833.png?downsize=773:435)
मैक्सिको सिटी : मैक्सिको के दक्षिणी राज्य तबास्को में एक वाहन दुर्घटना में कम से कम नौ प्रवासियों की मौत हो गई। तबास्को के अटॉर्नी जनरल के कार्यालय ने बताया कि जालपा शहर के समीप एक पिकअप ट्रक से हुए हादसे में कम से कम नौ यात्रियों की मौत हो गई।
एजेंसी ने बताया कि शुक्रवार को हुए हादसे के बाद से अब तक तीन शवों की पहचान हो पाई है। इनमें से दो ग्वाटेमाला के हैं, जबकि साल्वादोरन की 15 साल की एक लड़की है। एजेंसी के अनुसार, अन्य की पहचान के लिए 'नेशनल इन्स्टीट्यूट फॉर माइग्रेशन' के साथ काम किया जा रहा है।
टेलेविसा नेटवर्क की खबर के अनुसार, ट्रक में कम से कम 20 लोग सवार थे और चालक के नियंत्रण खो देने के कारण यह हादसा हुआ।
एजेंसी ने बताया कि शुक्रवार को हुए हादसे के बाद से अब तक तीन शवों की पहचान हो पाई है। इनमें से दो ग्वाटेमाला के हैं, जबकि साल्वादोरन की 15 साल की एक लड़की है। एजेंसी के अनुसार, अन्य की पहचान के लिए 'नेशनल इन्स्टीट्यूट फॉर माइग्रेशन' के साथ काम किया जा रहा है।
टेलेविसा नेटवर्क की खबर के अनुसार, ट्रक में कम से कम 20 लोग सवार थे और चालक के नियंत्रण खो देने के कारण यह हादसा हुआ।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं