विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2016

नाइजीरिया के फुटबॉल अधिकारी की गोली मारकर हत्या

नाइजीरिया के फुटबॉल अधिकारी की गोली मारकर हत्या
अबुजा: नाइजीरिया फुटबॉल संघ (एनएफएफ) के एक अधिकारी की एक अज्ञात हमलावर ने उनके घर में गोली मारकर हत्या कर दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक नाइजीरिया संघ के अधिकारी इब्राहिम अबुबकर की बुधवार को हत्या कर दी गई।

एनएफएफ ने एक बयान जारी कर उनकी मौत को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और कहा है कि वह मंगलवार को ऑफिस में काफी खुश नजर आ रहे थे। एनएफएफ के सचिव मोहम्मद सानुसी ने एक अलग बयान जारी कर अबुबकर को समर्पित और परिश्रमी अधिकारी बताया।

स्थानीय सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि जांच शुरू की जा चुकी है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि हमलावर ने उनके घर में घुसकर उनकी हत्या की है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नाइजीरिया, नाइजीरिया फुटबॉल संघ, एनएफएफ, इब्राहिम अबुबकर, Nigeria, Ibrahim Abubakar, NFF, फुटबॉल, Football
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com