
माइदुगुरी:
पूर्वोत्तर नाइजीरिया के महत्वपूर्ण शहर माइदुगुरी स्थित एक मस्जिद में शनिवार दोपहर की नमाज के बाद हुए आत्मघाती बम विस्फोट में 26 लोग मारे गए, जबकि 28 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
बोर्नो राज्य के पुलिस आयुक्त अदरेमी ओपादोकुन ने बताया कि 'मन्डे मार्केट' इलाके में आईईडी बांधे हुए एक आत्मघाती हमलावर ने स्वयं को अलहाजी हारून मस्जिद के भीतर बम से उड़ा लिया। माइदुगुरी बोर्नो की राजधानी है।
उन्होंने पत्रकारों को बताया, '26 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है, जबकि 28 लोग घायल हैं।'
बोर्नो राज्य के पुलिस आयुक्त अदरेमी ओपादोकुन ने बताया कि 'मन्डे मार्केट' इलाके में आईईडी बांधे हुए एक आत्मघाती हमलावर ने स्वयं को अलहाजी हारून मस्जिद के भीतर बम से उड़ा लिया। माइदुगुरी बोर्नो की राजधानी है।
उन्होंने पत्रकारों को बताया, '26 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है, जबकि 28 लोग घायल हैं।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं