विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2012

हारने पर राजनीति से संन्यास ले लूंगा : सरकोजी

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
फ्रांस के राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी ने कहा कि आगामी राष्ट्रपति पद के चुनाव में हारने पर वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे।
पेरिस: फ्रांस के राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी ने कहा कि आगामी राष्ट्रपति पद के चुनाव में हारने पर वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे। फ्रांस में राष्ट्रपति पद के लिए पहले दौर का मतदान 22 अप्रैल एवं दूसरे दौर का मतदान छह मई से शुरू होगा।

स्थानीय रेडियो 'आरएमसी' को दिए साक्षात्कार में सरकोजी ने कहा कि वह मतदाताओं का विश्वास जीतने, फ्रांसीसी लोगों के हितों के संरक्षण एवं मजबूत फ्रांस के निर्माण में उनका नेतृत्व करने के लिए सर्वोत्कृष्ट प्रयास करेंगे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सरकोजी के हवाले से बताया, "मैं मतदाताओं की पसंद नहीं बनता हूं तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा।"

फरवरी में अपनी उम्मीदवारी की घोषणा करने के बाद से सरकोजी ने रोजगार से कर सुधारों तक कई सुधारों का प्रस्ताव रखा है। एजेंसी के अनुसार राष्ट्रपति ने रुढ़िवादी मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए प्रवासियों पर कड़ा रुख अपनाने के साथ कई वादे किए हैं। पहले दौरे के मतदान से छह हफ्ते पहले सरकोजी के खिलाफ उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी एवं सोशलिस्ट पार्टी उम्मीदवार फ्रेंकोइस हालैंडे को एक सर्वेक्षण में 33 फीसदी की बढ़त मिलती दिख रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Nicolas Sarkozy, Retirement, निकोलस सरकोजी, संन्यास