विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2016

न्यूयॉर्क : पुलिस ने खिलौनों से भरा लावारिस बैग मिलने पर ट्रंप टावर को खाली कराया

न्यूयॉर्क : पुलिस ने खिलौनों से भरा लावारिस बैग मिलने पर ट्रंप टावर को खाली कराया
न्यूयार्क: पुलिस ने एक लावारिस बैग मिलने पर ट्रंप टावर की लॉबी को अफरातफरी में खाली कराया लेकिन बाद में पाया गया कि बैग में बच्चों के खिलौनों थे.

वहां मौजूद एक व्यक्ति द्वारा बनाए गए वीडियो में दिखाई दे रहा है कि लोग बाहर निकलने के लिए लॉबी की ओर भाग रहे हैं. यह वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया गया है.

न्यूयार्क पुलिस विभाग के प्रवक्ता स्टीफन डेविस ने बताया कि इमारत में नाइकटाउन स्टोर के प्रवेश द्वार पर एक पिट्ठू बैग मिला. बम निरोधक दस्ते ने इस बैग की जांच की और (स्थानीय समयानुसार) शाम पांच बजे के बाद ‘‘सब सही होने’’ की बात कही.

नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस टावर में रहते हैं और उनका कार्यालय भी वहां हैं. हालांकि इस घटना के समय वह फ्लोरिडा में अपने मार-आ-लागो एस्टेट में थे.

न्यूयार्क सिटी के हंटिंगटन उपनगर निवासी 16 वर्षीय एंडी मार्टिन ने कहा, ‘‘हमें बहुत जल्दी बाहर निकाला गया. यह बहुत जल्दी हुआ.’’ उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस चिल्ला रही थी और लोगों को वहां से जाने के लिए कह रही थी.’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, ट्रंप टावर, लावारिस बैग, America, न्यूयॉर्क, New York, Trump Tower