इस्लामाबाद:
पाकिस्तान में लेफ्टिनेंट जनरल जहीरुल इस्लाम ने सोमवार को खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलीजेंस (आईएसआई) के नए प्रमुख के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने लेफ्टिनेंट जनरल शुजा पाशा का स्थान लिया है। साथ ही नए वायुसेना प्रमुख ने भी कार्यभार सम्भाल लिया।
जियो न्यूज के मुताबिक इस्लाम इससे पहले कराची में सेना की एक कम्पनी के कमांडर थे। वह पाशा का उत्तराधिकारी बने हैं। पाशा सेना प्रमुख अशफाक परवेज कयानी के सबसे विश्वासपात्र माने जाते रहे हैं। वह रविवार को सेवानिवृत्त हुए।
गौरतलब है कि पिछले वर्ष मई में पाकिस्तान के एबटाबाद में अमेरिकी कमांडो द्वारा की गई छापेमार कार्रवाई में अल कायदा सरगरा ओसामा बिन लादेन की हत्या के बाद पाशा और कयानी दोनों की जमकर आलोचना हुई थी।
एयर चीफ मार्शल ताहिर रफीक बट ने सोमवार को नए वायुसेना प्रमुख का कार्यभार सम्भाल लिया। उन्होंने एयर चीफ मार्शल राव कमर सुलेमान की जगह ली है।
बट की पाकिस्तान वायुसेना में नियुक्ति मार्च 1977 में रिसालपुर की पीएएफ एकेडमी से स्नातक की डिग्री हासिल करने के बाद हुई थी।
बट को विभिन्न लड़ाकू और प्रशिक्षण विमानों में उड़ान भरने तथा उड़ान अनुदेशक पद सम्भालने का अनुभव प्राप्त है। नया कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व वह पाकिस्तान वायुसेना में उपप्रमुख के पद पर थे।
जियो न्यूज के मुताबिक इस्लाम इससे पहले कराची में सेना की एक कम्पनी के कमांडर थे। वह पाशा का उत्तराधिकारी बने हैं। पाशा सेना प्रमुख अशफाक परवेज कयानी के सबसे विश्वासपात्र माने जाते रहे हैं। वह रविवार को सेवानिवृत्त हुए।
गौरतलब है कि पिछले वर्ष मई में पाकिस्तान के एबटाबाद में अमेरिकी कमांडो द्वारा की गई छापेमार कार्रवाई में अल कायदा सरगरा ओसामा बिन लादेन की हत्या के बाद पाशा और कयानी दोनों की जमकर आलोचना हुई थी।
एयर चीफ मार्शल ताहिर रफीक बट ने सोमवार को नए वायुसेना प्रमुख का कार्यभार सम्भाल लिया। उन्होंने एयर चीफ मार्शल राव कमर सुलेमान की जगह ली है।
बट की पाकिस्तान वायुसेना में नियुक्ति मार्च 1977 में रिसालपुर की पीएएफ एकेडमी से स्नातक की डिग्री हासिल करने के बाद हुई थी।
बट को विभिन्न लड़ाकू और प्रशिक्षण विमानों में उड़ान भरने तथा उड़ान अनुदेशक पद सम्भालने का अनुभव प्राप्त है। नया कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व वह पाकिस्तान वायुसेना में उपप्रमुख के पद पर थे।